Punjab: पंजाब में उपद्रवियों ने हथौड़े मारकर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, लोगों का फूटा गुस्सा, AIG ने जांच के दिए आदेश
Punjab News: अमृतसर पुलिस के एआईजी जगजीत सिंह वालिया के मुताबिक सिटी पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है. इस घटना की गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए हैं.

एआईजी जगजीत सिंह वालिया के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना की गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को एआईजी जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अभी उपद्रवियों की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है.
पुलिस करे मामले की गंभीरता से जांच- सुखबीर सिंह बादल
इस घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इसके पीछे मकसद क्या है, का पता लगाने और मामले की गहन जांच की मांग की है. सुखबीर सिंह बादल ने लोगों से अपील की है कि समाज में विभाजन पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है.
अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में हथौड़ा लेकर लंबी स्टील की सीढ़ी का इस्तेमाल करते हुए बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वह हथौड़े से प्रतिमा को नुकसान पहुंचाते हुए भी देखा जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















