आम आदमी क्लीनिक यानी सेहत की सौगात
पंजाब में आंदमी क्लीनिक की शुरुआत 15 अगस्त 2022 को हुई. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 75 क्लीनिकों के साथ इस लोकहितकारी योजना का शुभारंभ किया.

स्वस्थ पंजाब, सुखी पंजाब, समृद्ध पंजाब के सपने को साकार करने के लिए मान सरकार तत्परता से काम कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई 'आम आदमी क्लीनिक योजना' से पंजाब की बड़ी आबादी को लाभ मिला है. इस योजना के तहत लोगों को बेहद कम कीमत में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. मान सरकार की इस पहल की सराहना देश-विदेश में हो रही है.
881 आम आदमी क्लीनिक का संचालन
पंजाब में आंदमी क्लीनिक की शुरुआत 15 अगस्त 2022 को हुई. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 75 क्लीनिकों के साथ इस लोकहितकारी योजना का शुभारंभ किया. इसके पीछे मान सरकार का उद्देश्य पंजाब के हर व्यक्ति को उसके घर के पास ही मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था.
ढाई साल से भी कम समय में, पंजाब में 881 से अधिक आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जा चुके हैं. आम आदमी क्लीनिकों में जांच और इलाज की सुविधा मिलने से छोटी-मोटी बीमारियों के लिए अस्पतालों में लंबी कतारों से राहत मिली है.
3 करोड़ से अधिक लोग उठा चुके लाभ
'आम आदमी क्लीनिक' के माध्यम से मान सरकार ग्रामीण इलाकों में शहरों जैसी सुविधा उपलब्ध करवा रही है. आंकड़ों की मानें, तो प्रतिदिन 70,000 लोग इन क्लीनिकों में मुफ्त में जांच, डॉक्टर परामर्श, इलाज और दवाएं ले चुके हैं.
इन क्लीनिकों के माध्यम से पंजाब में तकरीबन तीन करोड़ लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं. बीते 2 साल में 'आम आदमी क्लीनिकों' के सफल संचालन से राज्य में लोगों पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आर्थिक दबाव कम हुआ है.
विदेश में मिली तारीफ
आम आदमी क्लीनिक मॉडल की सफलता अब केवल पंजाब तक सीमित नहीं है. नैरोबी में आयोजित ग्लोबल हेल्थ समिट में 82 देशों के बीच इस मॉडल को दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मॉडल घोषित किया गया है. 40 से अधिक देशों ने इस मॉडल को अपने यहां लागू करने में रुचि दिखाई है.
इन क्लीनिकों के संचालन में कोई कमी ना आए, इसके लिए मान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 268 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















