चाचा शरद पवार के साथ आए भतीजे अजित पवार, राजनीतिक तनातनी के बीच एक हुआ पवार परिवार
Ajit Pawar Son Engagement: महाराष्ट्र में पवार परिवार जय पवार की सगाई के लिए एकजुट हुआ. शरद पवार, सुप्रिया सुले और अजित पवार सभी पारिवारिक समारोह में उपस्थित थे.

Ajit Pawar Son Engagement: महाराष्ट्र में राजनीतिक तनातनी के बीच एक बार फिर पवार परिवार एक साथ आया है. इस बार वजह भी बड़ी है- डिप्टी सीएम अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई. जय पवार और ऋतुजा पाटील की सगाई समारोह में शरद पवार और सुप्रिया सुले पहुंचे.
शरद पवार, सुप्रिया सुले और अजित पवार सभी पारिवारिक कार्यक्रम में साथ दिखे. यह अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई का अवसर था. पुणे में अजित पवार के फार्महाउस में आयोजित सगाई समारोह एक निजी कार्यक्रम था, जिसमें मुख्य रूप से करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए.
जय और ऋतुजा ने लिया शरद पवार का आशीर्वाद
पिछले महीने जय पवार और ऋतुजा पाटील शरद पवार के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. ऐसे में एक बार फिर चर्चाएं छिड़ने लगी हैं कि क्या चाचा-भतीजे एक साथ आ सकते हैं? मालूम हो, साल 2023 में शरद पवार से बगावत कर के भतीजे अजित पवार ने एनसीपी का विभाजन कर दिया था. इसके बाद बीजेपी-शिवसेना वाली सरकार में शामिल हो गए थे.
जय पवार क्या करते हैं?
जानकारी के लिए बता दें कि जय पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के छोटे बेटे हैं और एक कारोबारी भी. पहले वे दुबई में बिजनेस करते थे. इसके बाद भारत वापस आकर उन्होंने मुंबई और बारामती में अपना बिजनेस संभाला.
इसके अलावा, जय पवार राजनीति में भी एक्टिव हुए थे जब लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी मां सुनेत्रा पवार के लिए बारामती से प्रचार किया था. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान पिता अजित पवार के लिए प्रचार करते भी दिखे थे.
कौन हैं जय पवार की भावी पत्नी ऋतुजा पाटील?
जय पवार की भावी पत्नी ऋतुजा पाटील सतारा के प्रवीण पाटील की बेटी हैं. प्रवीण पाटील एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं. जय पवार और ऋतुजा पाटील काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं.
यह भी पढ़ें: संजय राउत ने किसे दिया तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने का श्रेय? बोले- 'कांग्रेस ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























