पुणे रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार, CM देवेंद्र फडणवीस बोले, 'बस डिपो में ऐसी घटनाएं...'
Pune Rape Case: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुणे रेप मामले में कुछ चीजें पुलिस कमिश्नर ने आपके सामने रखी है. अभी सारी प्रक्रिया चल रही है ऐसे में सभी चीजें सामने रखना ठीक नहीं है.

Pune Rape Case Update: पुणे में बस में रेप के आरोपी दत्तात्रय गाडे को पुलिस ने शुक्रवार (28 फरवरी) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी शिरुर तालुका के गुनात गांव से की गई है. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुणे दुष्कर्म मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस आरोपी की जांच की जाएगी. उसके माध्यम से सही स्टोरी सामने आएगी.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ''आज कुछ चीजें पुलिस कमिश्नर ने आपके सामने रखी है. अभी सारी प्रक्रिया चल रही है ऐसे में सभी चीजें सामने रखना ठीक नहीं है. इसमें फॉरेंसिक टीम ने जो तफ्तीश की है, वो भी हमारे सामने आई हुई हैं. निश्चित रूप से इसकी सारी जानकारी सभी को मिलेगी और इस प्रकार से बस डिपो में ऐसी घटनाएं न हो, इस दृष्टि से भी आगे कार्रवाई की जाएगी."
#WATCH | Mumbai: on Pune rape case, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "The accused has been arrested, and he will be investigated. The true story will come before everyone. The Police Commissioner has presented some facts; other facts will come out soon. Forensic… pic.twitter.com/pUfkeQr1QX
— ANI (@ANI) February 28, 2025
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना- अजित पवार
पुणे रेप मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. हर कोई चाहता था कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो. उसे शुक्रवार देर रात 1 बजे के आसपास गिरफ्तार किया गया. गहन जांच चल रही है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा. उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. मैंने आज सुबह पुलिस कमिश्नर से बात की. उन्होंने मुझे बताया कि आरोपी को रात 1 बजे हिरासत में लिया गया था और उससे पूछताछ की जा रही है."
पुणे के पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने केस के आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि स्वारगेट डिपो बलात्कार के आरोपी को गुरुवार की देर रात 1 बजकर 10 मिनट पर शिरुर तालुका के गुनात गांव से हिरासत में लिया गया था. इस ऑपरेशन में पिछले तीन दिन से क्राइम ब्रांच, जोन 2, स्वारगेट पुलिस स्टेशन सहित लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए थे.
ऑपरेशन में गुनात गांव के लोगों का मिला साथ- पुलिस कमिश्नर
इसके अलावा इस ऑपरेशन में गुनात गांव के 400 से 500 नागरिकों का भी साथ मिला. पुलिस तक बहुत तेजी के साथ जानकारी पहुंच रही थी, जिससे हमें काफी मदद मिली.
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, "इस ऑपरेशन के दौरान डॉग स्क्वायड से भी अलग-अलग जगह की लीड मिली थी. साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया, जिसका फायदा पुलिस को मिला. हालांकि, पुलिस को इस ऑपरेशन में कामयाबी हासिल करने में देर तो लगी, लेकिन आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया."
'आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश होगी'
उन्होंने ये भी कहा, ''पुणे केस के लिए स्पेशल काउंसिल की नियुक्ति की जाएगी, ताकि फास्ट ट्रैक तरीके से इस मामले को आगे ले जाया जा सके. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैं गुनात गांव के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आरोपी को पकड़वाने के लिए पुलिस की मदद की थी.''
आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी-पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर ने कहा, ''मैं खुद गुनात गांव भी जाऊंगा और उन्हें सम्मानित करूंगा. साथ ही मैं इस ऑपरेशन में लगी टीम को भी बधाई देता हूं. आरोपी अपने रिश्तेदार के घर पानी पीने आया था. आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मेडिकल रिपोर्ट में उसके गले पर निशान पाए गए हैं.
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने पुणे में महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा, "शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिछले तीन दिनों में डिटेल ऑडिट की गई है. शहर के जो भी डार्क स्पॉट हैं, उनकी पेट्रोलिंग के लिए नए सिरे से प्लानिंग की गई है. हमें विश्वास है कि आगे ऐसी किसी भी घटना को रोका जा सकेगा. पुणे पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है."
ये भी पढ़ें:
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का बढ़ा कद, शरद पवार की पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Source: IOCL























