महाराष्ट्र: अकोला सड़क हादसे में NCP के पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर की मौत, अजित पवार ने दी श्रद्धाजंलि
Tukaram Bidkar Death: अकोला में एक पिकअप ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर और राजदत्त मानकर की मौत हो गई. पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Akola Road Accident: महाराष्ट्र के अकोला शहर में गुरुवार (13 फरवरी) को एक पिकअप गाड़ी ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पूर्व विधायक प्रो. तुकाराम बिडकर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है. पूर्व विधायक को दोपहर में दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसा गुरुवार दोपहर 3.30 बजे अकोला के शिवनी इलाके में हुआ, जब दोनों लोग शिवनी हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात के बाद घर लौट रहे थे. बाइक चलाने वाले राजदत्त मानकर की भी जान चली गई. फिलहाल, पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक मोहम्मद साहिल अब्दुल शाहिद (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं बिडकर
तुकाराम बिडकर साल 2004 से 2009 तक अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक रहे थे. वह अकोला जिले के मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. बिडकर ने विदर्भ विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. बिडकर संत गाडगे महाराज के जीवन पर आधारित 'देबू' नामक एक मराठी फिल्म के निर्माता भी थे.
अजित पवार ने दी श्रद्धांजलि
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने एक्स पोस्ट के जरिए तुकाराम बिडकर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, "विदर्भ विधान विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष और मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. विदर्भ का एक कुशल बेटा, आंदोलन में काम करने वाला एक सच्चा कार्यकर्ता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में मेरे सहयोगी का निधन हो गया है. मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
तीन महीने पहले भी हुआ था एक्सीडेंट
अजित पवार ने आगे लिखा, "पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर एक ऐसे नेता थे जो महाराष्ट्र के सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक थे और विदर्भ के विकास के लिए सक्रिय थे. वह तीन महीने पहले ही एक दुर्घटना से उबरे थे. वह शिरडी में आयोजित एनसीपी पार्टी शिविर में भी शामिल हुए थे. लेकिन इस बार एक हादसे ने उनकी जान ले ली. ये हादसा बेहद दर्दनाक है. उनका असामयिक निधन एनसीपी परिवार के लिए एक बड़ा झटका है."
इनपुट: मृत्युंजय सिंह
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद नवनीत राणा ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, 'जो लोग 15 मिनट मांगते हैं, अगर हमें 15 सेकेंड...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























