Maharashtra: नेशनल लेवल की पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद NCP का फैसला, क्या महाराष्ट्र में फायदा होगा?
Maharashtra Politics: हाल ही में चुनाव आयोग ने एनसीपी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया था, जिसे पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में पार्टी ने जन समर्थन बढ़ाने के लिए पहल की है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. इसके अलावा कभी भी बीएमसी के चुनावों की भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महाराष्ट्र में पार्टी को विस्तार देने की गतिविधियां तेज कर दी हैं. नए समर्थकों को लुभाने के लिए एनसीपी ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत यदि कोई शख्स अपने मोबाइल फोन में एनसीपी का ऐप डाउनलोड करता है तो वह मुफ्त में पार्टी से जुड़े सामान प्राप्त करने का पात्र होगा.
ऐप डाउनलोड करने पर ये सामान मिलेंगे मुफ्त
एनसीपी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि ऐप लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान कराने का एक साधन है. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी का ऐप डाउनलोड करेंगे वे पार्टी की टी-शर्ट, पेन, छाता, बैग, टोपी, कीचेन्स आदि प्राप्त करने के पात्र होंगे. इसके अलावा पार्टी के बयान में कहा गया है कि जिन लोगों ने पहले ही यह ऐप डाउनलोड कर रखा है वे ऐप को अपडेट करके लाभ उठा सकते हैं.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने के बाद घबराई एनसीपी
बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने एनसीपी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया था, जिसे पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. चुनाव आयोग के इस कदम से यह साफ हो गया कि एनसीपी का वोटर लगातार उससे छिटकता जा रहा है और पार्टी महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपना वजूद खो रही है. चुनावों में पार्टी के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से एनसीपी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा झिना है ऐसे में पार्टी ने नए वोटरों को लुभाने के लिए यह प्रयास किया है.
एनसीपी के अलावा, टीएमसी, सीपीआई का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि इन पार्टियों को 2 संसदीय चुनावों और 21 राज्य विधानसभा चुनावों के पर्याप्त मौके दिये गए थे लेकिन ये पार्टियां चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. इसलिए उनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लिया गया है. शरद पवार ने साल 1999 में एनसीपी का गठन किया था और उसे साल 2000 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था.
यह भी पढ़ें: Ajit Pawar: 'कौन हैं संजय राउत?' पत्रकार के इस सवाल पर अजित पवार ने दिया ऐसा जवाब, सभी रह गये हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















