मुंबई में फिर शुरू हुई भारी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Rain In Mumbai: मौसम विभाग ने गुरुवार (19 जून) तक मुंबई समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया है.

Rain In Mumbai: मुंबई के कई हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान जताया था. वहीं अब महाराष्ट्र के कई इलाकों में बादल बरसना शुरू हो गए हैं.
महाराष्ट्र आईएमडी प्रभारी शुभांगी ए भूते ने कहा, "हमने देखा है कि कल से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, इसका कारण एक चक्रवाती परिसंचरण है जो गुजरात क्षेत्र के पास एक कम दबाव का क्षेत्र है, इसके कारण कोंकण के उत्तरी क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में बहुत भारी बारिश होगी."
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Mumbai. IMD forecasts a generally cloudy sky with heavy rain in the city today and tomorrow.
— ANI (@ANI) June 18, 2025
(Visuals from Churchgate) pic.twitter.com/CNqWxmkKCY
उन्होंने आगे कहा, "मुंबई में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो घाट क्षेत्र में बारिश होगी और मैदानी क्षेत्र में कम बारिश होगी. कोंकण में ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट, मुंबई के लिए येलो अलर्ट और मध्य महाराष्ट्र के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है."
Source: IOCL






















