10 रुपये का टिकट और 10 हजार का इनाम, जानिए क्या है मध्य रेलवे की लकी स्कीम?
Mumbai News: मुंबई रेलवे की लकी यात्रा योजना के तहत टिकट खरीदने वाले यात्रियों को रोज ₹10,000 और हर हफ्ते ₹50,000 का पुरस्कार मिलेगा. इस योजना का मकसद बिना टिकट यात्रा को रोकना है.

Mumbai Lucky Yatra Scheme: मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे की लकी यात्री योजना के तहत अब हर दिन एक लकी यात्री को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और हर हफ्ते 50,000 रुपये का एक बंपर पुरस्कार दिया जाएगा.
मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे की तरफ से शुरू की गई यह योजना 20 मार्च से शुरू की गई है. योजना को आने वाले 8 सप्ताह तक चालू रखा जाएगा, रेलवे की इस योजना का मकसद खास कर उन लोगों को टारगेट करना है जो बिना टिकट यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे को नुकसान होता है. ऐसे में रेलवे का मकसद यात्रियों को टिकट के लिए प्रोत्साहित करना भी है.
4 से 5 हजार से ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं
डेटा के मुताबिक मुंबई लोकल ट्रेन में हर दिन 4 से 5 हजार से भी ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं, ऐसे में योजना के लालच में यात्री टिकट खरीदकर यात्रा करेंगे. इस योजना के तहत विजेता का चयन स्टेशनों पर टिकट चेकर के चयन तरीके से किया जाएगा. मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा, ''भाग्यशाली यात्री को अपना वैध टिकट या सीज़न पास दिखाना होगा, टिकट की जांच के बाद, नकद पुरस्कार तुरंत सौंप दिया जाएगा. योजना सभी यात्रियों के लिए खुली है, चाहे वे डेली टिकट के साथ यात्रा कर रहे हों या सीजन पास के साथ.''
सेंट्रल रेलवे पर रोज़ाना औसतन 40 लाख यात्री सफर करते हैं, अनुमान के मुताबिक, इनमें से करीब 20% यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं. नियमित जांच अभियानों के दौरान हर दिन 4,000 से 5,000 टिकटलेस यात्रियों को पकड़ा जाता है. इस योजना के जरिए सेंट्रल रेलवे का मकसद टिकटलेस यात्रा को हतोत्साहित करना और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना है.
यात्रियों में बढ़ा उत्साह
इस घोषणा से मुंबई के लाखों यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बदलापुर से CST तक रोज़ाना यात्रा करने वाले रणजीत त्रिपाठी का कहना है कहा कि, 30 रुपये की टिकट खरीदकर ₹10,000 जीतने का सोचकर ही मैं बहुत खुश हूं, पहली बार रेलवे ने किराया बढ़ाने के अलावा कुछ सोचा है.
डोम्बिवली से अंधेरी नौकरी के लिए जानेवाली यात्री विजेता सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि अच्छा है इससे टिकटलेस यात्रा को रोकने के लिए यह एक शानदार कदम है और इसके साथ ही पैसे भी जितने का मौका मिलेगा यह तो सोने पर सुहागा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























