Mumbai News: चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म के कर्मचारी ने रची खुद के लूट की साजिश, एक छोटी सी गतली से खुल गई पोल
Mumbai में लूट की एक अजीब घटना सामने आई है. दरअसल यहां CA फर्म के एक कर्मचारी और उसके दोस्त ने मिलकर लूट की साजिश रही, जिसका पुलिस ने खुलासा भी कर लिया.

Mumbai Crime News: एक चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म के कर्मचारी को उसके सहयोगी के साथ कंपनी से संबंधित ₹13.75 लाख की कथित रूप से लूट के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. मुलुंड पुलिस अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत कर्मचारी के सहयोगी ने मुंह पर क्लोरोफॉर्म लगा रूमाल रखकर उसे बेहोश कर दिया और नकदी लेकर फरार हो गया जिससे ऐसा लगता है कि कर्मचारी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूट लिया है. लेकिन उनकी योजना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस अधिकारी ने कहा, "कर्मचारी और उसका सहयोगी सांकेतिक भाषा में संवाद कर रहे थे."
कुछ देर तक बेहोश पड़ा रहा कर्मचारी
घटना शनिवार की दोपहर उस समय हुई जब कर्मचारी सुमित वाडेकर ने फर्म के ग्राहकों से नकदी ली और मुलुंड पश्चिम में पीके रोड स्थित कार्यालय लौट आया. कार्यालय के गेट पर पहुंचे तो पीछे से एक व्यक्ति ने आकर मुंह में रूमाल रख लिया. वाडेकर बेहोश हो गए और वह व्यक्ति बैग लेकर 13.75 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. कार्यालय का एक अन्य कर्मचारी कुछ देर बाद बाहर आया तो उसने वाडेकर को सीढ़ी पर पड़ा देखा और कार्यालय को सूचना दी. वाडेकर को इलाज के लिए मुलुंड के अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.
ऐसे हुआ खुलासा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्म के मालिक सिद्धार्थ शाह के बयान के आधार पर देर शाम मुलुंड पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 392 और 328 के तहत मामला दर्ज किया गया. मुलुंड पुलिस ने तब मामले की जांच शुरू की और इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. घटना के समय फुटेज की जांच करते हुए, पुलिस ने पाया कि वाडेकर और संदिग्ध एक साथ भवन परिसर में प्रवेश कर चुके थे और कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद, वाडेकर ने मुड़कर संदिग्ध के साथ सांकेतिक भाषा में संवाद किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसा लग रहा था कि वे एक-दूसरे को जानते हैं."
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी देखा कि संदिग्ध ने रूमाल पर रसायन डालने के बाद अपने बैग में एक बोतल रखी हुई थी. पुलिस ने तब वाडेकर से विस्तार से पूछताछ करने का फैसला किया और उससे पूछताछ में वह योजना सामने आई जो उसने कथित तौर पर अपने साथी के साथ रची थी, क्योंकि उसे पैसे की जरूरत थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके सहयोगी को भी जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.
Maharashtra: लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के लिए भूखंड आवंटित, 7 हजार वर्ग मीटर में होगा तैयार
Source: IOCL





















