एंटीलिया बम कांड का कौन है मुख्य आरोपी? अनिल देशमुख के बेटे ने लगाया बड़ा आरोप
Mumbai News: अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख ने कहा कि सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने मेरी छोटी बेटी, बहन और पत्नी तक की पूछताछ की.

Maharashtra News: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 25 फरवरी 2021 को एक मिस्ट्री एसयूवी पार्क मिली, जिसमें 20 जेलिनाइट स्टिक्स और धमकी भरा पत्र था. वहीं अब महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख का बड़ा बयान सामने आया है.
सलील देशमुख ने कहा परमबीर सिंह ने तुरंत मेरे पिता पर आरोप लगाकर खुद को बचा लिया, और इस मामले में जयश्री पाटील द्वारा एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ही असली फिक्सर हैं. सलील देशमुख ने कहा कि सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने मेरी छोटी बेटी, बहन और पत्नी तक की पूछताछ की.
अनिल देशमुख ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल, मुकेश अंबानी के घर के नीचे कार मिली थी उसका मालिक मनसु्ख हीरेन था, जिसकी बाद में लाश एक नहर में मिली. परमबीर सिंह की संलिप्तता पर आरोप पूर्व महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लगाए थे. अनिल देशमुख ने आरोप लगाया कि परमबीर सिंह ही इस साजिश के मास्टरमाइंड थे और हीरेन की हत्या में भी उनका हाथ था.
एनआईए की चार्जशीट में गंभीर आरोप
एनआईए ने आरोप लगाया कि परमबीर सिंह ने एक साइबर विशेषज्ञ को पांच लाख देकर रिपोर्ट में 'जैश उल हिंद' ग्रुप का नाम जोड़ने को कहा, ताकि घटनाओं को टेरर थेरी अंडर लाया जा सके. परमबीर सिंह ने एसआई सचिन वाझे को रिइंस्टेट करवाया, जो बाद में मुख्य संदिग्ध बना.
आलम यह कि बाद में उसी वाझे पर हीरन की हत्या का आरोप लगा. बॉम्ब स्केयर के बाद सरकार में बड़ी उठापटक हुई एनआईए ने जांच संभाली, गृह मंत्रालय स्थगित हुआ और कई उच्च अधिकारियों ने इस्तीफा या ट्रांसफर लिया. परंतु पीड़ित पक्षों की ओर से परमबीर सिंह के खिलाफ कई याचिकाएं खारिज की गईं .
ये भी पढ़ें
मुंबई में रेल हादसों के चौंकाने वाले आंकड़े, 22 साल में सबसे ज्यादा इस वजह से गईं जानें
Source: IOCL























