मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन: अजिंक्य नाइक निर्विरोध अध्यक्ष बने, CM फडणवीस-शरद पवार दोनों के करीबी
Mumbai Cricket Association President: अजिंक्य नाइक दूसरी बार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. इस पद के लिए बाकी लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.

अजिंक्य नाइक फिर से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. उनका चुनाव निर्विरोध हुआ है. अजिंक्य सीएम देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार दोनों के करीब माने जाते हैं. अजिंक्य के निर्वाचित होने के बाद अब उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.
अब इन पदों पर होगा चुनाव
उपाध्यक्ष पर जितेंद्र आव्हाड का मुकाबला नवीन शेट्टी से है. सचिव पद पर शाह आलम शेख और डॉ. उन्मेष खानविलकर के बीच लड़ाई है. संयुक्त सचिव पद के लिए गौरव पयाडे और निलेश भोसले भिड़ेंगे. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर अर्मान मलिक बनाम सुरेंद्र शेवाले की लड़ाई है.
अजिंक्य ने संजय नाइक को हराया था
अमोल काले के निधन के बाद अजिंक्य नाइक को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था. 23 जुलाई 2024 को वो सबसे युवा अध्यक्ष बने थे. उस समय उन्होंने संजय नाइक को मात दी थी.
नाइक ने मुंबई बीजेपी प्रमुख और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रहे आशीष शेलार द्वारा समर्थित उम्मीदवार संजय नाइक को 107 मतों से हराया था. अजिंक्य नाइक को 221 वोट मिले थे, जबकि संजय को 114 वोट मिले थे.
MCA में अजिंक्य नाइक का सफर
- 2019 -2022- कार्यकारी सदस्य
- 2022-2024- सचिव
- 2024-2025- मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
उपाध्यक्ष पद के लिए उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भी आवेदन किया था. बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. बीजेपी के MLC प्रसाद लाड ने भी अपना नाम वापस ले लिया. अब मैदान में शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड का मुकाबला नवीन शेट्टी से होगा.
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अजिंक्य नाइक ने कहा कि उन्हें ये दूसरा मौका सीएम देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार की वजह से मिला है. उन्होंने कहा कि एमसीए परिवार है. उन्होंने कहा कि लड़ाई होती है, चुनाव होते हैं लेकिन हम सब साथ काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम फडणवीस ने नए वानखेड़े स्टेडियम का दावा किया है, हम उसके लिए जरूर काम करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















