महायुति के छोटे दलों को कैबिनेट में मिलेगी जगह? BJP नेता बोले- 'जो दे उसका भला और जो न दे...'
Maharastra New Cabinet: महाराष्ट्र में सीएम पद की उम्मीदवारी के बीच बीजेपी विधायक सदाभाऊ खोत ने महायुति के छोटे घटक दलों को कैबिनेट में जगह मिलने की बात कही.

Maharastra New Cabinet: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब हर किसी की निगाहें इसी पर टिकी है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इन सभी सवाल-जवाब के बीच बीजेपी विधायक (MLC) सदाभाऊ खोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान महायुति के छोटे घटक दलों को कैबिनेट में जगह मिलने की बात कही.
'कैबिनेट में छोटे घटक दलों को भी जगह मिले'
बीजेपी नेता ने कहा, "महायुति के छोटे घटक दलों को अगर कैबिनेट में जगह मिली तो ऊर्जा मिलेगी और नहीं मिली तो, जो दे उसका भी भला जो न दे उसका भी भला. पिछली बार ढाई साल की सरकार में महायुति के छोटे घटक दलों को कैबिनेट में स्थान नहीं मिला पाया था. इस बार मुझे उम्मीद है कि छोटे घटक दलों के विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलनी चाहिए. इससे उनकी ऊर्जा के साथ काम करने में जोश बढ़ेगा."
'बीजेपी महायुति का हिस्सा थी और रहेगी'
सदाभाऊ खोत ने आगे बताया, "मुझे लगता है जितने भी दल हैं, उन सभी को अपने-अपने कोटे से छोटे दलों को कैबिनेट में स्थान देना चाहिए और ये जिम्मेदारी केवल बीजेपी की ही नहीं बल्कि तीनों दलों की होनी चाहिए. मुझे याद है साल 2014 में जब सरकार बननी थी, उस समय मैं खेत में काम कर रहा था. मुझे अचानक से कॉल आया और कहा परिवार के साथ मुंबई आ जाओ. बीजेपी के पास भले ही अकेले बहुमत की 145 सीटें पाने का रास्ता हो, लेकिन ऐसा कुछ करने की मंशा नहीं है. बीजेपी महायुति का हिस्सा थी है और रहेगी. जो भी फैसला होगा, वह सभी साथी मिल कर लेंगे. यह फैसला किसी एक दल का नहीं, बल्कि पूरी महायुति का होगा."
'महायुति के आने से महाविकास अघाड़ी बौखला गई'
बीजेपी नेता ने कहा, "जैसे ही महायुति की सरकार आई महायुति को जनता का मैंडेट मिला और उसके बाद ही महाविकास आघाड़ी वाले बौखला गए. उन्होंने दूध की कीमतें 3 रुपये कम कर दीं और इसकी वजह से अब दूध उत्पादकों को समस्या होनी शुरू हो गई है. जैसे ही महायुति सरकार की स्थापना होगी, इस पर कार्रवाई की जाएगी और अगर यह कीमतें नहीं बढ़ीं तो आक्रामक आंदोलन भी किया जाएगा."
यह भी पढ़ें: 'अगर देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है, तो...', प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, EVM पर उठाए सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















