महाराष्ट्र में बारिश से कहीं घरों में घुसा पानी तो कही पेड़ गिरने से बड़ी दुर्घटना, क्या है मौसम विभाग का अपडेट?
Maharashtra Rain Alert: मौसम विभाग ने बताया कि 21 मई से 24 मई तक महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश, गरज और तेज हवाएं चल सकती हैं. मुंबई में भी पिछले दो दिनों में खूब बारिश दर्ज की गई है.

Maharashtra Rain Forecast: महाराष्ट्र में मंगलवार को भारी बारिश से कई जगहों पर अस्त व्यस्त स्थिति देखने मिली है. महाराष्ट्र के कोंकण, पुणे, पालघर में और मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव समेत कई इलाकों में शाम को बहुत तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में 21 से 24 मई तक भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है.
राज्यभर में तेज हवाओं के साथ आई तेज बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए और ट्रैफिक जाम की बड़ी स्थिति देखने मिल रही थी. मुंबई में बारिश के चलते अंधेरी सबवे पानी से भर गया. उधर, महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में भी प्री-मानसून बारिश हो रही है.
कोंकण रेलवे लाइन पर भूस्खलन
कोंकण रेलवे लाइन पर वेरावली और विलावडे स्टेशनों के बीच भूस्खलन हुआ है. इससे कोंकण रेलवे पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ. पुणे के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश के कारण पानी भर गया. पुणे के स्वारगेट, कोथरुड, कर्वेनगर, शिवाजीनगर और कटराज में भारी बारिश जारी है. तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. पुणे में 15 पेड़ गिर गए हैं.
बारिश के कारण सतारा-कास रोड पर एक मोबाइल टावर गिर गया. इसके अलावा, एक मोबाइल टावर के गिर जाने से चार-पांच साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. कास पठार घूमने गए पर्यटक यवतेश्वर घाट पर फंस गए जिन्हें NDRF की मदद से बाहर निकाला गया . भारी बारिश के कारण पुणे-सतारा मार्ग पर जलभराव हो गया है. जालना के बदनापुर तालुका के मांडवा गांव में तेज हवाओं के कारण एक शादी का मंडप उड़ गया. तुपेवाड़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन मंडप ढह गया. इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ. सोलापुर और सांगली जिलों में भी बारिश हुई.
मौसम विभाग की चेतावनी
मुंबई की मौसम विभाग टीम की वरिष्ठ अधिकारी शुभांगी भूटे ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश बढ़ने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि एक मौसम प्रणाली विकसित हो रही है. बारिश से दक्षिण कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मुंबई सहित कई क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं. कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है.
30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ अलग-अलग स्थानों पर इससे भी तेज हवाएं चल सकती हैं. 21 मई से 24 मई तक महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश, गरज और तेज हवाएं चल सकती हैं.
पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है. 22 मई के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है, जो उत्तर की ओर बढ़ सकता है और मजबूत हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























