Maharashtra Politics: NCP में बगावत के बाद शरद पवार ने अमोल कोल्हे को दी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे ये पद
Maharashtra NCP Political Crisis: एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार ने अब अमोल कोल्हे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पवार ने कोल्हे को एनसीपी का अभियान प्रमुख नियुक्त किया है.

NCP Political Crisis: अजित पवार के एनसीपी में बगावत करने के बाद अब पार्टी में दो गुट हो गए हैं. दोनों गुटों के वरिष्ठ नेता अपने साथ मौजूद विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां और पद सौंप रहे हैं. इस बीच शरद पवार के गुट ने सांसद अमोल कोल्हे को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने सांसद अमोल कोल्हे को एनसीपी का अभियान प्रमुख नियुक्त किया है.
एनसीपी ने दी जानकारी
इसकी जानकारी एनसीपी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की सहमति से सांसद डॉ. अमोल कोल्हे को महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी का प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अमोल कोल्हे को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र प्रभारी सुप्रिया सुले, कोषाध्यक्ष और पूर्व विधायक हेमंत टकले मौजूद रहे.
शरद पवार का जताया आभार
बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बाद सांसद अमोल कोल्हे ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को धन्यवाद दिया है. कोल्हे ने अपने ट्वीट में कहा कि आज मुझे एनसीपी का प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया. मुझ पर यह भरोसा जताने के लिए मैं शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, एनसीपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं! आप सभी ने जो भरोसा दिखाया है, मैं उसे अवश्य सार्थक बनाऊंगा!
अजित पवार को चेतावनी
पिछले कुछ दिनों से अमोल कोल्हे अपने सार्वजनिक भाषणों और सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं पर आक्रामक टिप्पणियां कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जिम में वजन उठाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























