बीजेपी ने दोहाराया नारायण राणे के करीबी MLA कालिदास कोलंबकर का टिकट, लगातार 8 बार जीता है चुनाव
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें कालिदास कोलंबकर का भी नाम शामिल है.
Maharashtra News: आठ के बार विधायक कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) को बीजेपी ने मुंबई की वडाला सीट से मैदान में उतारा है. वह वडाला से तीन बार के विधायक और इसके पहले पांच बार नायगांव से विधायक रहे हैं. कालिदास कोलंबरकर कांग्रेस से बीजेपी में आए थे. आज बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसमें कोलंबकर का नाम भी शामिल है.
कालिदास कोलंबकर, नारायण राणे के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. नारायण राणे जिस-जिस पार्टी को छोड़कर गए वहां-वहां कोलंबकर भी उनके साथ हो लिए. उन्होंने 1990 से 2004 तक अविभाजित शिवसेना से चुनाव जीता था. कोलंबकर ने पहले चुनाव में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार विलास सावंत को हराया था. 2019 तक लगातार चुनाव जीता है.
नारायण राणे के लिए पहले शिवसेना फिर छोड़ी कांग्रेस
2005 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने शिवसेना छोड़ दी. कोलंबकर ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कोलंबकर भी राणे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए और उपचुनाव में दोबारा चुने गए.
लगातार आठ जीत से बना हुआ है कालिदास कोलंबकर का दबदबा
इसके बाद, 2006 और 2014 के बीच हुए तीन चुनावों में कोलंबकर ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता और निर्वाचन क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा. 2014 में, कोलंबकर ने तत्कालीन बीजेपी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के खिलाफ 800 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद कोलंबकर बीजेपी में शामिल हो गए और 2019 में आठवीं बार चुनाव जीता. 2019 के विधानसभा चुनाव में कोलंबकर को वडाला विधानसभा क्षेत्र में 56 हजार 485 वोट मिले थे. कांग्रेस के शिवकुमार लाड को सिर्फ 25 हजार 640 वोट प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ें- 'आपको हमारे साथ लड़ना है तो मर्द की तरह...', वोटर्स लिस्ट को लेकर संजय राउत ने BJP को घेरा