महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का अल्टीमेटम, 'पाकिस्तानी एक्टर या खिलाड़ियों के प्रति हमारी...'
Devendra Fadnavis News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्ती दिखाई है.

Devendra Fadnavis On Pakistani Actors: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के प्रति सख्त है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों से देश छोड़ने के लिए कहा है. शुक्रवार शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिनों में अटारी बॉर्डर से 229 पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी हुई है.
महाराष्ट्र सरकार भी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति सख्त है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक जो भारत आए हुए हैं, उनका वीजा रद्द करने का फैसला लिया है. हमने तुरंत उसकी लिस्ट प्राप्त की है. उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस स्टेशन को भी सूचना दी गई है.''
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में रह रहें पाकिस्तानी नागरिकों को पहचानकर उनके वीजा रद्द किया जा रहे हैं ताकि कोई भी वहाँ का नागरिक 48 घंटे से ज्यादा महाराष्ट्र में न रुक सकें...
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 25, 2025
(मुंबई | 25-4-2025)#Maharashtra #Mumbai #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/OtLqK8KWq8
कानूनी कार्रवाई की जाएगी- देवेंद्र फडणवीस
उन्होंने कहा, ''कोई भी पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे से ज्यादा यहां नहीं रुके इसका प्रयास है. जो लोग यहां रुकेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तानी एक्टर या पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति हमारी कोई भी हमदर्दी नहीं है.''
पहलगाम में आतंकी हमले में 22 अप्रैल को 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. सरकार ने सिंधु जल संधि को भी रोक दिया है.
शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) ने की मांग
आतंकी हमले के बाद एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर रोक की मांग की. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई खेल नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं करने देंगे.
वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आतंकिस्तान के अभिनेताओं की किसी भी फिल्म की रिलीज बंद कीजिए. बीसीसीआई, अब समय आ गया है कि आप अपने मुनाफे के लिए देश के लिए खड़े हों.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























