Maharashtra Election: MVA में कब तक फाइनल होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? संजय राउत बोले- 'त्याग करना पड़ता है'
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. अब इसे लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बयान आया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाडी में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है. आज शाम तक फाइनल हो जाएगा. हमलोग सब बैठ कर फैसला कर लेंगे. कांग्रेस आलाकमान से बातचीत हो रही है. राज्य के कांग्रेस नेता हमारे दोस्त हैं. सीट शेयरिंग में सभी को थोड़ा बहुत त्याग करना पड़ता है. कांग्रेस का आलाकमान दिल्ली में बैठता है.
वहीं संजय राउत ने कश्मीर हमले पर कहा कि इस घटना को लेकर अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.
इसके साथ जब संजय राउत से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में आपकी पार्टी ने बड़ा दिल दिखाते हुए अमरावती और रामटेक सीट उनको (कांग्रेस) को दी थी तो क्या अब कांग्रेस भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है. इसपर उन्होंने कहा कि बात कुर्बानी की नहीं, बात देशहित और महाराष्ट्र हित की है. अगर कुर्बानी की बात करें तो अमरावती और रामटेक ही नहीं कोल्हापुर भी उसमें आता है.
शिवसेना-यूबीटी नेता ने कहा कि कोल्हापुर में उस वक्त हमारे सांसद थे, हमारी सीटिंग सीट थी, अमरावती और रामटेक भी लगभग हमारी सीटिंग सीट थी. जरूर हमने बड़ा दिल दिखाया, क्योंकि हमें संविधान के दुश्मनों को हराना था. अब महाराष्ट्र में संविधान के खिलाफ काम करने वाली सरकार को नीचे उतारना है.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले नाना पटोले?
वहीं दिल्ली से सीट शेयरिंग पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हम कल (22 अक्टूबर) लिस्ट जारी करेंगे. आज रात को मुंबई जाएंगे, जिसके बाद कल पीसी में लिस्ट जारी करेंगे.
बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और शिवसेना में गतिरोध देखने को मिल रहा है. इसको लेकर दोनों पार्टियों की नेताओं ने रविवार को एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब उनसे मिलने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में किन-किन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे मनोज जरांगे? कर दिया बड़ा ऐलान