चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का बड़ा ऐलान, AIMIM के साथ मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव
Maharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव में चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है. इसको लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है.

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय का चुनाव लड़ेगी. पार्टी के महाराष्ट्र स्टेट सेंट्रल इंचार्ज गौरी प्रसाद उपासक ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि AIMIM के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम ताकत के साथ लोकल बॉडी का चुनाव लड़ेंगे. इसके पीछे कारण ये है कि हमारे सांसद चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष को देखते हुए करोड़ों युवा, दलित और मुस्लिम आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहे हैं. इन सारी बातों को देखते हुए, हमारे संगठन की महाराष्ट्र में मजबूती के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे.
किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
गौरी प्रसाद ने कहा, "हम शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. आज शिक्षा बहुत महंगी है. गरीब के हाथ से बात निकल गई है. शिक्षा सस्ती होनी चाहिए उस पर चर्चा करेंगे. अगर हेल्थ की बात करेंगे तो गरीब को दवाई नहीं मिलती. महाराष्ट्र में बिजली बोर्ड के निजीकरण को हम रोकने की बात कर रहे हैं."
Mumbai, Maharashtra: Azad Samaj Party (Kanshi Ram) leader and state central in-charge Gauri Prasad Upasak says, "Azad Samaj Party (Kanshi Ram) is preparing to contest the upcoming local body elections in Maharashtra with full strength. The reason behind this is the struggle of… pic.twitter.com/ERjFumc0a7
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
दलित-मुस्लिम भाई-भाई- गौरी प्रसाद
इसके आगे उन्होंने कहा, "अनौपचारिक रूप से हमारी AIMIM के साथ चर्चा हुई है. औपचारिक चर्चा जब होगी तब हम बताएंगे कि हम कितनी और वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. संभावना है कि शायद AIMIM के साथ हमारा गठबंधन हो जाए और हम देश में संदेश देना चाहते हैं कि दलित और मुस्लिम भाई-भाई हैं. ओबीसी हमारा भाई है. कुछ फिरका परस्ती दल हमारे देश में जाति और धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं."
आजाद समाज पार्टी के नेता ने ये भी कहा कि आज दलित समाज, मुस्लिम समाज, ओबीसी समाज और गरीब समाज के लोग मिलकर देश में भाईचारा पैदा करना चाहते हैं. फिर से इस देश को सोने की चिड़िया बनाना चाहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















