आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेशी टीम के भारत दौरे पर केंद्र को घेरा, 'जब वहां हिंदुओं पर...'
Aaditya Thackeray News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेश के भारत दौरे पर सवाल उठाते हुए बीजेपी की केंद्र सरकार और बीसीसीआई को घेरा है.

Aaditya Thackeray on BJP: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही हैं तो केंद्र और बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत दौरे की इजाजत कैसे दे दी. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र बांग्लादेश पर इतना नरम क्यों है.
आदित्य ठाकरे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "भारत में ट्रोल बांग्लादेश में हिंसा के बहाने नफरत फैला रहे हैं, जबकि बीसीसीआई अपनी टीम की मेजबानी कर रहा है. मुझे आश्चर्य है कि जो लोग इस हिंसा के खिलाफ सक्रिय रूप से अभियान चला रहे हैं, वे बीसीसीआई से बात क्यों नहीं करते और सवाल क्यों नहीं पूछते." उन्होंने कहा या यह केवल भारत में नफरत पैदा करने और चुनाव प्रचार के लिए है?
बांगलादेशचा क्रिकेट संघ भारत दौऱ्यावर आहे... BCCI नेच त्यांना पायघड्या घातल्यात!
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 18, 2024
आता मी पराराष्ट्र मंत्रालयाकडून जाणून घेण्यास उत्सुक आहे की, काही माध्यमं आणि सोशल मिडियात सातत्याने सांगितलं जात असल्याप्रमाणे गेल्या २ महिन्यात बांगलादेशातील हिंदूवर अत्याचार होत असल्याच्या…
'बीसीसीआई पर नरम क्यों है केंद्र'
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ठाकरे ने आगे कहा, "भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. मैं बस विदेश मंत्रालय से यह जानना चाहता हूं कि जैसा कि हमें कुछ मीडिया और सोशल मीडिया द्वारा बताया गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को पिछले 2 महीनों में हिंसा का सामना करना पड़ा है. अगर ऐसा है और हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को हिंसा का सामना करना पड़ा तो बीजेपी की केंद्र सरकार बीसीसीआई पर इतनी नरम क्यों हो रही है और दौरे की अनुमति दे रही है?
कल से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज
बता दें कि गुरुवार (19 सितंबर) से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला मैच चेन्नई वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर संजय राउत का कांग्रेस पर तंज, 'उनके नेता इतने व्यस्त हैं कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























