Who Is Anurag Gupta: कौन हैं IPS अनुराग गुप्ता? जिन्हें हेमंत सोरेन सरकार ने बनाया झारखंड का DGP
IPS Anurag Gupta News: झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य का नियमित पुलिस महानिदेशक (रेगुलर डीजीपी) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.

Jharkhand DGP Anurag Gupta: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. सोमवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अपराध जांच विभाग के महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है. अनुराग गुप्ता अब तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है. अनुराग गुप्ता को विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने झारखंड के डीजीपी पद से हटा दिया था. हालांकि, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
चुनाव में पद से हटाया गया था
पिछले चुनावों में चुनाव संबंधी मिसकंडक्ट के कारण उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया गया था और आयोग ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 1989 बैच के झारखंड कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को डीजीपी नियुक्त किया था. बता दें राज्य में 13 नवंबर और 20 और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके शानदार जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 24 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की.
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को इससे पहले जुलाई में 1989 बैच के अधिकारी एके सिंह की जगह कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले एके सिंह को उनके पूर्ववर्ती नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद फरवरी 2023 में राज्य के डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 2023 में अजय कुमार सिंह की नियुक्ति ने राज्य के डीजीपी के चयन को लेकर विवाद को समाप्त कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2023 में झारखंड सरकार और पूर्व पुलिस प्रमुख नीरज सिन्हा के खिलाफ अवमानना याचिका का निपटारा किया था. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि नीरज सिन्हा 31 जनवरी 2022 को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी डीजीपी के पद पर काबिज हैं.
कौन हैं अनुराग गुप्ता?
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में एसपी और रांची के एसएसपी के पद पर रहे हैं. एकीकृत बिहार में भी अनुराग गुप्ता ने बेहतर कार्य किए थे, तब उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड मिला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























