Jharkhand: बिहार के CM नीतीश कुमार पर बाबूलाल मरांडी का तंज, कहा- 'प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश में...'
Elections 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा, 2014 के लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार की हैसियत पूरे देश ने देखी फिर जब उन्होंने माफी मांगकर BJP से रिश्ता जोड़ा तो 2019 के चुनावों में उन्हें बंपर जीत मिली.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट हो रहे विपक्ष पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) से जमकर हमला बोला है. दरअसल, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा बुलाई गई बैठक पर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'राजनीति में विश्वसनीयता के सबसे बड़े शत्रु नीतीश कुमार जनता से बुरी तरह परास्त हुए और अब थके हुए दलों की बैठक आहूत कर रहे हैं. इस बैठक का केवल एक उद्देश्य पीएम मोदी को हराना है.'
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'नीतीश कुमार बीजेपी की कृपा से राष्ट्रीय नेता बने. 2014 के लोकसभा चुनावों में उनकी हैसियत पूरे देश ने देखी फिर जब उन्होंने माफी मांगकर बीजेपी से रिश्ता जोड़ा तो 2019 लोकसभा चुनावों में उन्हें बंपर जीत मिली. विधानसभा चुनावों में जदयू को मात्र 43 सीटें मिलीं फिर भी बीजेपी ने अपना वादा निभाया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन नीतीश प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश में "बौरा" गए. वहीं अब बैठक के नाम पर अपने ही साथियों को ठगने की योजना बना रहे हैं.'
राजनीति में विश्वसनीयता के सबसे बड़े शत्रु नीतीश कुमार जनता से बुरी तरह परास्त हुए, थके हुए दलों की बैठक आहूत कर रहे हैं।बैठक का केवल एक उद्देश्य --- @narendramodi जी को हराना है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 19, 2023
नीतीश कुमार भाजपा की कृपा से राष्ट्रीय नेता बने।2014 के लोकसभा चुनावों में उनकी हैसियत पूरे देश ने…
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
वहीं इससे पहले विपक्षी एरजुटता में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की भागीदारी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, केजरीवाल शामिल हो रहे हैं क्योंकि उनके दो मंत्री जेल में है. सत्येंद्र जैन तो एक साल से ऊपर हो गया अभी बाहर नहीं आए. साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं, तो ऐसे में लालू का परिवार, केजरीवाल, शिबू सोरेन का परिवार ये सब अपनी राजनीति को बचाने के लिए एक हो रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















