चंपाई सोरेन के बाद लोबिन हेंब्रम ने भी थामा BJP का दामन, JMM ने पार्टी से निकाला था बाहर
Lobin Hembrom News: जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रोम ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. वह चंपाई सोरेन के बाद दूसरे नेता हैं जिन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होकर बीजेपी ज्वाइन की है.

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से निष्कासित नेता लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) पूर्व सीएम चंपई सोरेन की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. लोबिन हेम्ब्रम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. हेम्ब्रम ने लोकसभा चुनाव में बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.
बीजेपी में लोबिन का स्वागत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.''
झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व विधायक श्री लोबिन हेम्ब्रम जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 31, 2024
भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
इस अवसर… pic.twitter.com/q2Q16FvtPp
लोबिन की चली गई थी विधायकी
इस दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, सीता सोरेन और चंपाई सोरेन भी मौजूद थे. लोबिन को मई 2024 को जेएमएम ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उनके खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज किया गया था. साथ ही उनकी विधायकी चली गई थी. वह झारखंड का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं.
जेएमएम के 3 बड़े नेता अब बीजेपी में
इस साल जेएमएम के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. लोकसभा चुनाव के वक्त शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई थीं. इसके बाद इसी महीने पूर्व सीएम चंपाई ने जेएमएम पर अपमानित करने का आरोप लगाकर बीजेपी ज्वाइन कर ली और अब लोबेन हेम्ब्रम भी बीजपी का हिस्सा बन गए हैं.
ये भी पढे़ं- आदिवासियों के धर्मांतरण पर झारखंड HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से मांगा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















