झारखंड के लोगों को CM हेमंत सोरेन की सौगात सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन, जाम से मिलेगा छुटकारा
Jharkhand News: रांची में सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक 4-लेन फ्लाईओवर राज्यवासियों को समर्पित किया गया. सिरमटोली फ्लाईओवर से अब यात्रा का समय कम होगा.

Sirmatoli Flyover Inauguration: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (05 जून) को रांची स्थित बहुप्रतिक्षित सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. उन्होंने सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक 4-लेन फ्लाईओवर राज्यवासियों को समर्पित किया. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से आम लोगों को जाम से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. सिरमटोली चौक से मेकॉन चौक तक की यात्रा अब महज 5-7 मिनट में पूरी हो सकेगी.
झारखंड सीएमओ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''यह सिर्फ संरचना नहीं, हेमंत सोरेन सरकार का राज्यवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति समर्पण का जीवंत प्रमाण है. 19 अगस्त 2022 को शिलान्यास और 05 जून 2025 को उद्घाटन. सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक 4-लेन फ्लाईओवर राज्यवासियों को समर्पित.''
यह सिर्फ संरचना नहीं, @HemantSorenJMM सरकार का राज्यवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति समर्पण का जीवंत प्रमाण...
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 5, 2025
19 अगस्त 2022 को शिलान्यास और 05 जून 2025 को उद्घाटन।
सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक 4-लेन फ्लाईओवर राज्यवासियों को समर्पित। pic.twitter.com/LM5qe16SL2
सिरमटोली फ्लाईओवर से यात्रा का समय होगा कम
सीएमओ की ओर से एक दूसरे पोस्ट में लिखा गया, ''झारखण्ड में पहली बार नवीनतम तकनीकी Mono-pile Foundation को अपनाया.
सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Precast Pier Cap एवं Precast Girder जैसी नवीनतम इंजीनियरिंग तकनीकों का प्रयोग किया. सिरमटोली चौक से मेकॉन चौक तक की यात्रा का समय 30 मिनट से घटकर 5-7 मिनट रह जाएगी.
कार्तिक उरांव के नाम पर फ्लाईओवर का नामकरण
इस फ्लाईओवर के रैंप से जुड़े विवाद को लेकर बुधवार (04 जून) को कई आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद का ऐलान किया था और उसके ठीक अगले दिन अचानक इसका लोकार्पण कर CM हेमंत सोरेन ने सबको चौंका दिया. राज्य सरकार ने इस फ्लाईओवर का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपने दौर के कद्दावर आदिवासी नेता रहे कार्तिक उरांव के नाम पर करने की घोषणा की है.
बता दें कि 2.34 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग की देखरेख में 355.76 करोड़ की लागत से कराया गया है. एक साल से कम समय में रांची में यह दूसरा फ्लाईओवर है, जिसे जनता को समर्पित किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















