झारखंड विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यपाल ने कहा- 'जनादेश यह दर्शाता है'
Jharkhand Budget session: झारखंड विधानसभा में राज्यपाल संतोष गंगवार ने झामुमो गठबंधन की जीत को जनसमर्थन का प्रमाण बताया, तो इस पर BJP ने जमकर विरोध किया.विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा.

Jharkhand Assembly Budget Session: सोमवार (24 फरवरी) को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण पर विपक्षी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया. गंगवार ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन को मिला भारी जनादेश यह दर्शाता है कि पार्टी ने जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इस बयान पर विपक्षी पार्टी BJP ने जोरदार विरोध जताया.
राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में झामुमो गठबंधन ने BJP के आक्रामक प्रचार अभियान के बावजूद सत्ता बरकरार रखी. उन्होंने यह भी कहा कि रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र में जनता की आस्था को दर्शाता है और सरकार की नीतियों में लोगों के विश्वास को भी मजबूत करता है.
उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सरकार की प्राथमिकता पारदर्शी, संवैधानिक और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन स्थापित करना है.
भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर सरकार का रुख
राज्यपाल ने बताया कि भ्रष्टाचार राज्य की विकास यात्रा में सबसे बड़ी बाधा है, जिसे खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब तक 56 लोक सेवकों को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. नक्सलवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि 2024 में 248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, 24 ने आत्मसमर्पण किया और 9 मुठभेड़ में मारे गए. इसके अलावा, 154 संगठित अपराधी और 898 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.
कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र
गंगवार ने ‘मैय्या सम्मान योजना’ और ‘अबुआ आवास’ जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. सरकार ने रोजगार सृजन के लिए भी प्रयास किए हैं, जिसके तहत वित्तीय वर्ष में 81 भर्ती शिविर और 63 रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिनमें 8,499 युवाओं को नौकरी मिली. कौशल सम्मेलन के जरिए 21,861 प्रशिक्षुओं को नौकरी के प्रस्ताव दिए गए.
राज्यपाल ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में, मुख्यमंत्री आवास स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर दिया जा रहा है.
‘झूठ का पुलिंदा है राज्यपाल का संबोधन - BJP
इस दौरान BJP विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की और उनके संबोधन को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया. BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और ‘झूठी उपलब्धियां’ गिनवा रही है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा डालना परंपरा के खिलाफ है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा. वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. नवंबर 2024 में झामुमो के नेतृत्व में गठबंधन की शानदार जीत के बाद हेमंत सोरेन सरकार का यह पहला पूर्ण बजट सत्र होगा.
ये भी पढ़ें - झारखंड के खूंटी में तीन लड़कियों से गैंगरेप, पुलिस ने 18 नाबालिग आरोपियों को दबोचा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























