झारखंड के धनबाद में हादसा, जर्जर बिल्डिंग की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत, 4 की हालत नाजुक
Dhanbad Roof Collapse: बारिश से बचने के लिए ये लोग बीसीसीएल के जर्जर भवन में छिपे थे, तब ही छत गिर गई. इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई.

झारखंड के धनबाद के झरिया स्थित लोदना में बुधवार (10 सितंबर) को बिल्डिंग गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बारिश से बचने के लिए ये लोग बीसीसीएल के जर्जर भवन में छिपे थे, तब ही छत गिर गई.
छत के मलबे में बच्चों समेत कई लोग दब गए. जेसीबी मशीन और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया है. हादसे में घायलों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.
बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग में गए थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक बुधवार (10 सितंबर) की शाम तकरीबन छह बजे कुछ बच्चे बीसीसीएल के जर्जर क्वार्टर के पास खेल रहे थे. तभी अचानक तेज बारिश आ गई और बच्चों सहित कुछ लोग छिपने के लिए इस भवन में छिप गए तभी पूरी की पूरी छत इनपर आ गिरी.
स्थानीय लोग ओर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. सभी को बाहर निकल लिया गया, लेकिन तब तक तीन बच्चों की मौके पर मौत हो चुकी थी. जबकि अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है.
मौके पर पहुंचीं विधायक
हादसे में मरने वालों की पहचान सुषमा कुमारी, चिराग और गोपाल के रूप में हुई है. झरिया की स्थानीय बीजेपी विधायक रागिनी सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल ले रही हैं और डॉक्टरों से विशेष उपचार के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर इलाज हो इसकी पूरी व्यवस्था वे खुद देख रहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















