झारखंड: घर के पास बने मंदिर तक जा रहे थे BJP नेता बहोरी सिंह, सड़क हादसे में मौत
Jharkhand News: झारखंड के बीजेपी नेता बहोरी सिंह का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. वह अपने घर से मंदिर जा रहे थे, तभी उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई.

BJP Leader Bahori Singh Dies: झारखंड के बीजेपी नेता बहोरी सिंह का सड़के हादसे में निधन हो गया है. झारखंड के चतरा जिले में बहोरी सिंह अपने घर से थोड़ी दूर बने मंदिर तक जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बीजेपी नेता को बचाया नहीं जा सका.
मामला गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह हुआ. एक्सीडेंट के बाद बहोरी सिंह को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद बहोरी सिंह को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब तक उनका बहुत खून बह चुका था. पास के अस्पताल में ले जाने पर वहां के डॉक्टर्स ने उन्हें बिहार के गया रेफर कर दिया.
हादसे में शामिल ड्राइवर की तलाश में पुलिस
गया के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. प्रतापपुर पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीम गठित की है.
रोज की तरह मंदिर जा रहे थे नेता
बहोरी सिंह के निधन पर पूर्व श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने दुख व्यक्त किया है. वहीं, बहोरी सिंह के परिवार का कहना है कि वह रोज की ही तरह गुरुवार को भी पूजा-पाठ करने के लिए देवी मंडप के पास मंदिर में जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ. बहोरी सिंग गोदोबार गांव के रहने वाले थे.
इससे एक दिन पहले झारखंड के रांची में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ जहां एक ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया. रांची के मांडर थाना इलाके में हुए इस हादसे में दोनों छात्रों की मौत हो गई. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में पढ़ाई करते थे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बीजेपी ने की DGP के खिलाफ CBI जांच की मांग, बाबूलाल मरांडी का सरकार पर निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















