झारखंड में BJP और नीतीश कुमार की पार्टी में बनी सहमति, जानें किन सीटों पर लड़ेगी JDU?
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आजसू और जेडीयू गठबंधन चुनावी मैदान में है. आजसू को 10 सीटें मिलेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एक सीट पर लड़ेगी.
BJP JDU Alliance In Jharkhand: झारखंड में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) में सीटों पर सहमति बन गई है. बीजेपी यहां जेडीयू को दो सीटें तमाड और जमशेदपुर वेस्ट देने के लिए तैयार हो गई है. सूत्रों ने बताया कि लंबी खींचतान के बाद झारखंड चुनाव पर जेडीयू-बीजेपी में सीट सहमति बनी. बीजेपी राज्य की 81 सीटों में 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जमशेदपुर वेस्ट से जेडीयू के सरयू राय उम्मीदवार हो सकते हैं. सरयू राय जमशेदपुर ईस्ट सीट चाह रहे थे, हालांकि विरोध की वजह से सीट बदलनी पड़ी. जबकि दूसरी सीट तमाड से कृष्ण पातड़ उर्फ़ राजा पीटर उम्मीदवार हो सकते हैं.
पिछले चुनाव का हाल
2019 के चुनाव में तमाड सीट से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा ने जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर आजसू के राम दुलारे सिंह और बीजेपी की रीता देवी तीसरे स्थान पर रहे.
जमशेदपुर वेस्ट (जमशेदपुर पश्चिम) सीट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता विधायक हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के देवेंद्र नाथ सिंह रहे थे.
2019 के चुनाव में जमशेदपुर ईस्ट (पूर्वी) से निर्दलीय सरयू राय ने जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर तब मुख्यमंत्री रहे रघुबर दास रहे थे.
क्या लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) से होगा गठबंधन?
बीजेपी झारखंड में जेडीयू के साथ-साथ ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को एक सीट मिली है. चिराग पासवान अधिक सीटों की मांग कर रहे थी.
बीजेपी 2014 में 37 सीटें जीती थी, लेकिन 2019 में वह 25 सीटों पर सिमट गई थी. 2019 में आजसू ने अकेले चुनाव लड़ा था और वह दो सीट ही जीत सकी थी. झारखंड 43 सीटों पर 13 नवंबर को और 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. सभी 81 सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.
झारखंड में पहले चरण के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 43 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग