मंत्री अनिरुद्ध सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना, कहा- 'जयराम ठाकुर हैं झूठ बोलने में माहिर'
Shimla News: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह रेसलर द ग्रेट खली के साथ शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर थे. अब ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने पलटवार किया है. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है.
शिमला में मंत्री अनिरुद्ध सिंह मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बीजेपी के पास सिर्फ झूठ बोलने का काम रह गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता झूठ के अलावा कछ नहीं बोलते हैं. बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को झूठ बोलने में महारत हासिल है. कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज-कल नेता प्रतिपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने राज्य के लिए कोई काम नहीं किया.
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में पहुंचे अनिरुद्ध सिंह
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शुक्रवार को शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भी थे. द ग्रेट खली ने अनिरुद्ध सिंह के सामने हिमाचल प्रदेश में रेसलिंग अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे. द ग्रेट खली ने शिमला में हो रहे फ्लाइंग फेस्टिवल पर खुशी भी जाहिर की. कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने द ग्रेट खली की ओर से हिमाचल में रेसलिंग अकादमी खोलने के पेश किये गये प्रस्ताव की सराहना की. द ग्रेट खली के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. युवाओं को रोजगार और सरकार को राजस्व भी हासिल होगा.
ये भी पढ़ें-
'99 साल की लीज खत्म, अब शानन प्रोजेक्ट हिमाचल को वापस दे पंजाब', CM सुक्खू ने की अपील