एक्सप्लोरर
शिमला में महिलाओं ने चांद का दीदार करने के बाद खोला व्रत, पति की लंबी उम्र की मांगी मुराद
Karva Chauth In Shimla: शिमला में इस बार भी करवाचौथ के मौके पर चांद का दीदार करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं ऐतिहासिक रिज मैदान में जमा हुईं. देर शाम 8 बजे पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा.
शिमला के रिज मैदान पर भी विवाहित महिलाओं ने पहुंचकर पहले चांद देखा और फिर अपना व्रत खोला.
1/7

शाम होते-होते महिलाओं के लिए चांद के दीदार का इंतजार बढ़ गया. रात करीब आठ बजे शिमला में चांद दिखा और इसके बाद महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ देकर अपना व्रत खोला.
2/7

शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर सबसे पहले चांद देखा गया. यहां पहले से ही विवाहित जोड़े चांद देखने के लिए पहुंच गए थे. विवाहित जोड़ों के यहां पहुंचने से त्योहारी माहौल नजर आया. इसी तरह शिमला के रिज मैदान पर भी विवाहित महिलाओं ने पहुंचकर पहले चांद देखा और फिर अपना व्रत खोला.
3/7

शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर इसी तरह हर साल करवा चौथ के मौके पर विवाहित जोड़ों की भारी भीड़ देखी जाती है. चंद्रोदय से पहले यहां विवाहित जोड़ों की भारी भीड़ लग जाती है. ऐसे में यहां माहौल रौनक भरा होता है.
4/7

शिमला की महिलाओं के साथ ही यहां प्रदेश भर से आई महिलाओं ने भी अपना व्रत खोला. शिमला घूमने के लिए पहुंचे हुए पर्यटक भी यहां अपना व्रत खोलने के लिए पहुंचे हुए दिखाई दिए.
5/7

दिल्ली से आए बबीता शर्मा और नवीन शर्मा ने कहा कि वह पहले भी शिमला घूमने के लिए आते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने करवा चौथ के मौके पर शिमला आने का मन बनाया. लंबे वक्त से शिमला की इस रौनक के बारे में सुना था और आज उन्होंने यह रौनक देख भी ली.
6/7

दिल्ली से शिमला पहुंची बबीता शर्मा ने कहा कि इस पल को जीवन भर याद रखेंगी. यह उनके लिए लाइफटाइम मेमोरी जैसा है, जिसे आने वाले वक्त में अपने बच्चों के साथ भी साझा करेंगे.
7/7

शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर पहुंचे पीयूष सपरा और हेमा ने कहा कि वह हर साल यहीं करवाचौथ के मौके पर आते हैं. इस बार यह उनका तीसरा करवा चौथ है, जिसे वह लगातार इसी जगह पर आकर मना रहे हैं. बता दें कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. इस व्रत के दौरान न तो महिलाएं खाना खाती हैं और न ही पानी पीती हैं. करवा चौथ पति और पत्नी के बीच प्रेम का त्योहार है.
Published at : 21 Oct 2024 07:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























