रेवाड़ी: सरपंच ने भाई-भाभी को पीटा, गला दबाया, गली निर्माण को लेकर हुआ विवाद
Rewari News: रेवाड़ी के रसगण गांव में सरपंच ने अपने भाई और भाभी को गली निर्माण विवाद में बुरी तरह पीटा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सरपंच उन्हें जमीन पर गिराकर गला दबाते दिख रहे हैं.

रेवाड़ी में सरपंच ने गली निर्माण विवाद में भाई-भाभी को पीट दिया. दोनों को गली में नीचे गिराकर गला भी दबाया. पूरे विवाद का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद 29 अगस्त का है लेकिन शिकायत रेवाड़ी महिला थाना में 30 अगस्त की देर शाम दी गई है.
रेवाड़ी के रसगण गांव में फिरनी का निर्माण चल रहा है. फिरनी निर्माण विवाद के चलते करीब 4 माह से अटका हुआ है. 29 अगस्त को सरपंच का भाई विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ अपने प्लाट पर गया था.
गली निर्माण के लिए लगे मजदूरों से वे बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उनका सरपंच भाई करणसिंह वहां पर आ गया. करणसिंह ने आते ही उनके साथ झगड़ा शुरू किया और नीचे गिरा लिया. जिसके बाद दोनों का एक साथ गला दबाने की कोशिश. दोनों ने विरोध करते हुए बड़ी मुश्किल से छुड़ाया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें अलग करवाया.
वायरल वीडियो में क्या दिखा
सरपंच अपनी भाई विजयपाल और भाभी सुषमा को जमीन पटकते हुए दिख रहा है. जिसके बाद सरपंच का हाथ दोनों के गले पर होता है. दोनों विरोध करते हुए छटपटाते हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पर पहुंचता है और उन्हें बचा लेता है. छुड़वाने के बाद दोनों तरफ से थप्पड़ मारने की कोशिश होते हुए वीडियो में दिख रही है.
'मकान तुड़वाना चाहता है भाई'
BSF के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और रसगण गांव के सरपंच विजयपाल ने बताया कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट से स्टे है. भाई चाहता है कि मैं उन मकानों को तोड़ने के बाद गली बनवाऊं. लेकिन मैं पूरे गांव से दुश्मनी नहीं बना सकता. उस दिन भाई-भाभी पूरी प्लानिंग से आए थे. उन्होंने झगड़े का उतना ही वीडियो बनवाया, जहां मैं उन पर हावी था.
पानीपत में सोमवार से लागू होगा ऑड-ईवन फार्मूला पहले शहर में किया जाएगा ट्रायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















