किसानों और आढ़तियों से भी मिले रणदीप सुरजेवाला, मंडियों में गेहूं सड़ रहा और सीएम...'
Haryana Politics: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर उठान न होने से मंडियों में गेहूं सड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन का बदला ले रही है.

Haryana News: कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कैथल अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने उठान न होने के कारण सड़ी हुई गेहूं को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में उठान न होने के कारण मंडियों में पड़ा गेहूं सड़ रहा है और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में उड़ रहे हैं.
हाल ही में आंधी और तूफान में हरियाणा में हुई खेतों में आगजनी से जली गेहूं और पशुओं की मौत पर सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को खेतों के अंदर बिजली की ढीली तारों से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए तुरंत मुआवजा के लिए दौरा करना चाहिए.
आज कैथल विधायक @adityasurjewala के साथ अनाजमंडी का दौरा कर मजदूर भाईयों तथा किसान व आढ़ती साथियों की समस्याएं जानीं।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2025
▪️खेत में आग से ‘‘पीला सोना’’ - गेहूँ जल रही है, तो मंडियों में बारिश की मार व भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से गेहूँ सड़ रही है, खराब हो रही है।
▪️नायब सैनी सरकार… pic.twitter.com/np9cm6yGcD
आढ़तियों के लाइसेंस किए जा रहे है रर्द
सुरजेवाला ने कहा कि मंडियों में उठान न होने के कारण आढ़ती सड़कों पर फसल डालने को मजबूर है लेकिन सड़क पर फसल डालने पर आढ़तियों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं की फसल का उठान नहीं हो रहा जो प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत की और इशारा करता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की मंडियों में किसानों की गेहूं भराई के लिए बारधाना नहीं है जिस कारण किसान और आढ़ती दोनों परेशान है.
'किसान आंदोलन का लिया जा रहा है बदला'
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उठान न करके हरियाणा की बीजेपी सरकार आढ़तियों और किसानों से किसान आंदोलन का बदला लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं उठान वाले ठेकेदार के पास पूरे उठान के लिए कोई संसाधन नहीं है. और इस उठान में पैसे का लेन देन होने के कारण मंडियों से उठान नहीं हो रहा. नहीं तो ठेकेदार का लाइसेंस रद्द हो जाना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की फसल नहीं उठा पा रही तो आढ़तियों को ही फसल उठाने के पैसे मिलने चाहिए. ताकि आढ़ती अपनी फसलों को खुद उठा सके.
सुनील रवीश की रिपोर्ट.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















