करनाल: 75 साल के बूढ़े पेड़ों को मिल रही पेंशन, 'प्राण वायु देवता' योजना के तहत सालाना मिल रहे इतने रुपये
Karnal News: हरियाणा के करनाल में प्राण वायु देवता योजना के तहत 75 वर्ष से पुराने पेड़ों की देखभाल करने वालों काे ₹3,000 पेंशन, अब तक 112 पेड़ों के लिए यह पेंशन है, और 55 नए पेड़ों की पहचान की गई है.

Pran Vayu Devta Yojana: हरियाणा के करनाल जिले में 'प्राण वायु देवता योजना' के तहत 75 साल से अधिक पुराने पेड़ों का रखरखाव करने वालों को सालाना 3,000 रुपये की पेंशन दी जा रही है. अब तक 112 पेड़ों को यह पेंशन मिल चुकी है. 55 और पेड़ चिन्हित किए गए हैं.
पुंडरक गांव के ललित कुमार, जो अपने 78 साल पुराने आम के पेड़ की देखभाल कर रहे हैं और इस योजना का लाभ ले रहे हैं. योजना का उद्देश्य पुराने पेड़ों को संरक्षित करना और उनके रखवालों को प्रोत्साहन देना है.
पेड़ों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की नई पहल
करनाल फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों के संरक्षण के लिए 'प्राण वायु देवता योजना' शुरू की है. इसके तहत ऐसे पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना ₹3,000 की पेंशन दी जाती है, जैसे बुजुर्गों को पेंशन मिलती है. अब तक जिले में 112 पेड़ों को पेंशन मिल चुकी है, और 55 और पेड़ चिन्हित किए गए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पेड़ों का संरक्षण बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. पेंशन की मदद से लोग खाद, मिट्टी व देखरेख का खर्च उठा पा रहे हैं, जिससे पेड़ों की कटाई और सूखने की घटनाएं कम होंगी.
अब तक प्रदेश में 4000 पेड़ों को चिन्हित किया गया
हरियाणा सरकार की "प्राण वायु देवता योजना" के तहत 75 साल से अधिक पुराने पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना ₹3,000 की पेंशन दी जा रही है.फॉरेस्ट अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि अब तक प्रदेश में 4000 पेड़ों को चिन्हित किया गया है और योजना से लोगों का पेड़ों के प्रति लगाव बढ़ा है.
पेड़ों की देखभाल के लिए यह पेंशन खाद, पानी और देखरेख में मदद करती है, जिससे पेड़ कटने या सूखने से बच रहे हैं. करनाल के पुंडरक गांव के किसान ललित कुमार, जो अपने 78 साल पुराने आम के पेड़ का परिवार सहित रखरखाव कर रहे हैं, इस योजना का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने इसे सरकार की बेहतरीन पहल बताते हुए लोगों से अधिक पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















