VIDEO: हरियाणा में पीर बाबा दरगाह को प्रशासन ने किया ध्वस्त, सामने आई वजह
Panchkula News: पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित बाबा नौ गजा पीर के दरगाह को ध्वस्त दिया गया. इस दौरान प्रशासन और पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे.

पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित पीर बाबा दरगाह को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. दरअसल, ये दरगाह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी, जिसके बाद यहां प्रशासन ने कार्रवाई की.
पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण ने मनसा देवी शक्ति द्वार के नजदीक मौजूद रोजा शरीफ बाबा नौगजा पीर के दरगाह के अवैध कब्जे को तोड़ने को लेकर कार्रवाई की. अथॉरिटी की टीम जेसीबी और बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ यहां पहुंची और अवैध कब्जे को गिरा दिया. अवैध निर्माण को गिराने के दौरान इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटी.
Panchkula, Haryana: The Pir Baba Dargah, constructed illegally on government land at the Panchkula-Chandigarh border, was demolished, with administration and police personnel deployed at the site during the operation pic.twitter.com/RnUpg83ryT
— IANS (@ians_india) November 18, 2025
सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दरगाह का निर्माण
प्रशासन का कहना है कि इस दरगाह का निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया है. उनका दावा है कि नौगजा पीर दरगाह का निर्माण करीब 15 मरला जमीन पर फैला है, जबकि पीर मैनेजमेंट के पास महज 6 मरला जमीन का ही मालिकाना हक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















