पानीपत में भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
Panipat Crime News: पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 3 मैग्जीन, 14 राउंड गोलियां, 2 चाकू और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों की पहचान हो गई है.

पानीपत में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (SP) भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार देर रात बदमाशों के मंसूबों को नाकाम करते हुए दिल्ली पैरलल नहर बुड़शाम मोड़ पर उन्हें धर दबोचा. इनके पास से 2 देसी पिस्तौल, 3 मैग्जीन, 14 राउंड गोलियां, 2 चाकू और एक स्कूटी बरामद की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो तीनों समालखा थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
आरोपियों की पहचान रोहतक के गुढायन गांव निवासी अजय, प्रवीन और सोनीपत के रिढाणा गांव निवासी विकास के रूप में हुई है. डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया, ''सीआईए वन पुलिस की टीम शनिवार रात को गश्त के दौरान सिवाह बाईपास पर मौजूद थी. तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की तीन युवक अवैध हथियारों से लैस होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में दिल्ली पैरलल नहर बुडशाम मोड़ पर स्कूटी खड़ी कर रूके हुए हैं.''
दो देसी पिस्तौल और अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तारी
डीएसपी ने बताया, ''पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया. पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अजय पुत्र सतबीर, प्रवीन पुत्र रामकरण निवासी गुढायन रोहतक और विकास, पुत्र रामफल निवासी रिढाणा सोनीपत के रूप में बताई. तलाशी लेने पर आरोपी अजय और प्रवीन की पैंट की जेब से एक-एक देसी पिस्तौल मिला. पिस्तौल की जांच करने पर दोनों की मैग्जीन में 6-6 राउंड गोलियां मिली. आरोपी विकास की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से एक मैग्जीन, दो चाकू मिले. मैग्जीन की जांच की तो उसमे दो राउंड गोलियां मिली.''
गिरफ्तार आरोपी अजय और प्रवीन मेें गहरी दोस्ती
डीएसपी सुरेश सैनी ने जानकारी देते हुए आगे बताया, ''प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपी अवैध हथियारों से लैस होकर समालखा थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने कि फिराक में आए थे. आरोपी अजय और प्रवीन दोस्त हैं. आरोपी विकास बदमाश अजय की बुआ का लड़का है.
आरोपी अजय ने साथियों के दिए थे हथियार
पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी अजय ने दोनों साथी आरोपियों को अवैध हथियार दिए थे. आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी प्रवीन और विकास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि आरोपी अजय को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.
अवैध हथियारों के सप्लायर के ठिकानों का पता लगा रही पुलिस
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी अजय से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही अवैध हथियारों के सप्लायर के ठिकानों का पता लगाकर काबू करने का प्रयास करेगी. इसके साथ ही आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















