Haryana: अभय चौटाला का बड़ा दावा, 'हरियाणा में गैंगस्टर का बोलबाला, खुलेआम दे रहे हैं धमकियां'
Haryana News: अभय चौटाला ने कहा कि यमुनानगर में ही 50 में से 45 जोन ऐसे हैं, जहां शराब ठेकेदार नीलामी में हिस्सा नहीं लेते. गैंगस्टर धमकियां देते हैं कि कोई नीलामी में हिस्सा लेगा तो गोली मार दी जाएगी.

Haryana Politics: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और गैंगस्टर का बोलबाला है. चौटाला ने बिजली की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के महीनों में शहरी इलाकों में लोगों को रोजाना दो से तीन घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है, जबकि ग्रामीण इलाकों में इससे भी लंबी बिजली कटौती होती है.
अभय चौटाला ने कहा, ‘‘जहां तक कानून-व्यवस्था का सवाल है, यह पूरी तरह से चरमरा गई है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में गैंगस्टर का बोलबाला है और वे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह तब है जब मुख्यमंत्री नायब सैनी कहते हैं कि वह हरियाणा में एक भी अपराधी को नहीं रहने देंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यमुनानगर में ही 50 में से 45 जोन ऐसे हैं, जहां शराब ठेकेदार नीलामी में हिस्सा नहीं लेते. गैंगस्टर खुलेआम धमकियां देते हैं और कहते हैं कि अगर कोई नीलामी में हिस्सा लेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी.’’ इनेलो प्रमुख ने कहा, ‘‘अगर ऐसे हालात रहे तो राज्य में कोई नया उद्योग नहीं आ सकता.’’
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रदर्शन पर क्या बोले अभय चौटाला?
चौटाला ने हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में छात्रों के प्रदर्शन के बारे में भी बात की, जो छात्रवृत्ति नियमों में बदलाव को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दुनिया के हर विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति दी जाती है. लेकिन, एचएयू के अंदर उनकी छात्रवृत्ति रोक दी गई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब छात्रों ने कुलपति से छात्रवृत्ति बंद न करने की मांग की तो उनकी बात सुनने के बजाय उन पर लाठीचार्ज किया गया.’’ उन्होंने मांग की कि कुलपति और विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. चौटाला के साथ उनकी पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख रामपाल माजरा भी मौजूद थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















