हरियाणा: नूंह में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश, तमंचा दिखा रहे बदमाशों से भिड़ गया दुकानदार
Haryana News: हरियाणा के नूंह में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश हुई. दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया और भीड़ ने उसकी धुनाई कर दी. दूसरा आरोपी फरार हो गया। घटना से व्यापारियों में दहशत है.

हरियाणा राज्य के नूंह जिले के पुन्हाना की पंजाबी कॉलोनी (धर्मशाला ग्राउंड) में ज्वेलरी शॉप में दो बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट करने की कोशिश की. जैसे ही आरोपियों ने तमंचा निकाला तो दुकानदार सतर्क हो गया और आरोपियों से भिड़ गया.
उसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार के सिर पर कट्टे के बट से हमला कर उसे घायल कर दिया. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
घायल दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया
इस दौरान घायल दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश भाग गया. आरोपी ने दुकानदार से छूटने की कोशिश की, लेकिन शोर सुनकर वहां भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद उन्होंने आरोपी की धुनाई कर दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद व्यापारियों में जहां भय का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दिनदहाड़े लूटपाट करने की इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. दुकानदार नवीन सोनी, निवासी पुन्हाना पंजाबी कॉलोनी, में एक ज्वेलरी शॉप चलाते हैं. शुक्रवार को उन्होंने सुबह करीब 8:30 बजे दुकान को खोलकर बैठे हुए थे. इसके बाद दो आरोपी दुकान के अंदर घुस गए.
एक आरोपी ने हेलमेट पहना हुआ था, साथ ही चेहरा छुपाने के लिए मास्क भी लगाया हुआ था ताकि उनकी पहचान न हो सके. जैसे ही वे दुकान में घुसे, उन्होंने अपने हाथ में मौजूद देसी तमंचा दिखाकर दुकानदार को डराने की कोशिश की. उनका मकसद था कि दुकानदार को डराकर सोना-चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो जाना.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सूचना के बाद मौके पर पुन्हाना शहर थाना पुलिस भी पहुंच गई और घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चश्मदीद दुकानदार कैलाश प्रजापति और नरेश कुमार ने बताया कि इस तरह दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे व्यापारी वर्ग में डर पैदा कर दिया है.
इसके बाद पूरे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सुबह के समय काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करे.
पुलिस इस मामले में मीडिया के सामने आने से कतरा रही
पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर का बताया जा रहा है, जिसने अपने साथी के बारे में अभी कुछ नहीं बताया. केवल यह बताया है कि दूसरे शख्स से उसकी मुलाकात 8 महीने पहले जेल में हुई थी. इसके बाद पुन्हाना में पंचायत भी हुई, जिसमें घटना की निंदा करने तथा जल्दी ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई. पुलिस इस मामले में मीडिया के सामने आने से कतरा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















