Haryana Nagar Nigam Chunav Result Live: हरियाणा निकाय चुनाव में BJP ने 10 में 9 सीट पर जमाया कब्जा, क्या बोले मनोहर लाल खट्टर?
Haryana Nagar Nigam Chunav Result Live: हरियाणा नगर निगम चुनाव में BJP को बड़ी जीत मिली है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हार से विधायक दल के नेता के चयन पर असर नहीं पड़ेगा.

Background
हरियाणा के 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए 2 और 9 मार्च को वोट डाले गए थे. बुधवार (12 मार्च) सुबह 8 बजे से मतों की गिनती जारी है. दोपहर तक परिणामों के रुझान सामने आने की उम्मीद है. हरियाणा निर्वाचन आयुक्त की ओर से मतगणना की पूरी तैयारियां की गई हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है.
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस कई नगर निकायों में छोटी सरकार बनाने की बात कह रही है. दरअसल, हरियाणा में 2 मार्च 2025 को हुए प्रदेश की 7 नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी. कुल 46 प्रतिशत मतदान हुआ था. अंबाला और पानीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव कराए गए हैं.
कुरुक्षेत्र नगर परिषद चुनाव के लिए सेक्टर 13 अग्रसेन स्कूल में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 30 वार्ड के लिए 8 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से माफी ढांडा और कांग्रेस से सुनीता नेहरा के बीच टक्कर है. कुरुक्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव 3 साल 9 महीने लेट से 2 मार्च को हुए थे. नगर परिषद थानेसर के लिए आम चुनाव में 51.4 प्रतिशत जनता ने मतदान किया था. 33,113 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जबकि 36,242 पुरुषों ने वोटरों ने मतदान किया था. थानेसर के निकाय चुनाव में 69,355 वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से जारी है.
करनाल निकाय चुनाव में मतों की गिनती के लिए सेक्टर 14 पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय में केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 20 वार्ड और मेयर पद के लिए होगी मतगणना कराने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह से 8 बजे से जारी है. यहां 21 टेबलों पर 19 राउंड में सभी 365 बूथों की काउंटिंग पूरी होगी. वोटों की गिनती के लिए आर्य कॉलेज में केंद्र बनाए गए हैं.
Haryana Nikay Chunav Result 2025: हरियाणा में बीजेपी की जीत पर क्या बोले मनोहर लाल खट्टर?
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "हरियाणा का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं हरियाणा की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन तथा हरियाणा के ऊर्जावान मुख्यमंत्री प्रिय नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में यह सुशासन और विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को और अधिक ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है."
Haryana Nagar Nikay Chunav Result Live: कांग्रेस की हार पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?
हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी इन नगर निगमों में बीजेपी ही जीती थी. उन्होंने कहा कि मैंने तो इन चुनावों में प्रचार भी नहीं किया था. इन चुनाव नतीजों से कांग्रेस विधायक दल नेता के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















