हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, हर जिले में बनेंगे परशुराम ज्ञान गंगा केंद्र, इन परीक्षाओं की मिलेगी फ्री कोचिंग
Haryana Free Coaching: हरियाणा सरकार ने हर जिले में 'परशुराम ज्ञान गंगा केंद्र' खोलने की घोषणा की है. इसके माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.

Haryana Free Coaching News: बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने और मदद के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई पहल की है. हरियाणा का पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम रविवार (27 अप्रैल) को ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन में भाग लिया. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) और कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश के हर जिले में 'परशुराम ज्ञान गंगा केंद्र' खोलने की घोषणा की. इन केंद्रों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. इससे छात्रों को उच्चस्तरीय मार्गदर्शन और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
शास्त्र और शस्त्र दोनों के माध्यम से अन्याय का नाश- नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र दोनों के माध्यम से अन्याय का नाश किया था, उसी तरह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को सुरक्षा और सम्मान दिलाने में सफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि अब भारत आंखों में आंख डालकर बात करता है और आवश्यकता पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब भी देता है.
परशुराम जयंती पर होगा अवकाश- नायब सैनी
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कैथल में खुलने वाले नए मेडिकल कॉलेज का नाम भी भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाएगा. साथ ही, भगवान परशुराम जयंती पर हरियाणा सरकार की ओर से राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है.
सीएम सैनी ने कहा कि पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण कॉलेज की जमीन से जुड़े लिटिगेशन मामलों का समाधान कर कॉलेज को भूमि प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त, ईपीबीजी उम्मीदवारों के केसों की भी कोर्ट में प्रभावी पैरवी कराई गई है, जिससे उन्हें नौकरियां ज्वाइन कराने में मदद मिली हैं. डोली गांव की जमीन के मालिकाना हक का निर्णय भी 2024 में जारी नोटिफिकेशन के जरिए किया गया है.
सीएम नायब सैनी ने और क्या कहा?
सीएम सैनी ने कहा कि एक विकसित हरियाणा के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने युवाओं से भगवान परशुराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर नशामुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प दोहराने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने 'सबका साथ, सबका विश्वास' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र बताते हुए सभी से एकजुट होकर प्रदेश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























