'ऐसा बदला लेंगे, उनकी पीढ़ियों की भी रूह कांप जाएगी', पहलगाम हमले के बाद CM नायब सैनी की पाकिस्तान को चेतावनी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.

CM Nayab Singh Saini on Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है. मोदी सरकार ने राजनयिक संबंधों में कमी लाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले किए हैं. इसी क्रम में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी कहा है, "जिस प्रकार का प्रायोजित आतंकवाद इन्होंने (पाकिस्तान ने) चला रखा है, अब उसका कड़ा जवाब देने का समय आ गया है. ठोस कार्रवाई होगी और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, उनकी पीढ़ियों की भी रूह कांप जाएगी."
आतंकवाद पर ऐसा कड़ा प्रहार किया जाएगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियों की रूह भी कांपेगी।
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) April 27, 2025
-मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी pic.twitter.com/bxR4nzjoBe
पाकिस्तान से बदला लेने की बात हर देशवासी, हर नेता, सत्ता और विपक्ष मिलकर कर रहा है. सभी की मोदी सरकार से अपील है कि आतंकियों ने 26 भारतीयों के खिलाफ जो कायराना हरकत की है, उसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए. नायब सैनी सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी भरोसा जताया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा और उन 26 लोगों और उनके परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा.
विनय नरवाल के परिवार के लिए सीएम सैनी का ऐलान
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सरकार की ओर से 50 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सीएम ने वादा किया है कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकारी नौकरी दी जाएगी.
इसी के साथ सीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि हरियाणा में आए पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार शाम तक किसी भी हाल में वापस जाना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























