हरियाणा का सबसे महंगा शराब का ठेका! गुरुग्राम में टूटा अब तक का रिकॉर्ड, जानें- कितने में बिका?
Gurugram News: गुरुग्राम में शराब ठेकों की नीलामी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ब्रिस्टल चौक पर स्थित ठेका 98.5 करोड़ में बिका, जो अब तक का हरियाणा में सबसे महंगा ठेका बन गया है.

Haryana News: हरियाणा का गुरुग्राम एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार वजह बनी है शराब के ठेकों की नीलामी. जिले के ब्रिस्टल चौक पर स्थित एक शराब का ठेका रिकॉर्डतोड़ 98.5 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है.
यह ठेका गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ के पास स्थित है और इस नीलामी ने इसे हरियाणा का अब तक का सबसे महंगा शराब ठेका बना दिया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में यही ठेका केवल 48 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब के व्यापार में किस तेजी से उछाल आया है.
राज्य सरकार को इस बार मिला रिकॉर्डतोड़ राजस्व
इस बार हरियाणा सरकार ने शराब के ठेकों की नीलामी 21 महीने के लिए की है, जबकि आमतौर पर ये प्रक्रिया एक साल के लिए होती थी. गुरुग्राम जिले में पूर्वी क्षेत्र के ठेकों की नीलामी हो चुकी है, जिससे राज्य सरकार को कुल 1270.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
यह आंकड़ा सरकार की उम्मीद से भी ज्यादा है. वहीं अब पश्चिमी गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों के ठेकों की नीलामी बाकी है, जिससे आने वाले समय में यह राजस्व और बढ़ सकता है.
गुरुग्राम के डीएलएफ और दिल्ली बॉर्डर से सटे होने के कारण ब्रिस्टल चौक पर स्थित यह शराब का ठेका बेहद आकर्षक माना जाता है. इसकी लोकेशन और क्षेत्र की आर्थिक क्षमता को देखते हुए कई दावेदारों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. अंत में 98.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह ठेका एक व्यवसायी के नाम हो गया. यह आंकड़ा न सिर्फ गुरुग्राम बल्कि पूरे राज्य के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है.
उपायुक्त अजय कुमार ने क्या कहा?
गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने इस पर कहा, “यह दर्शाता है कि जिला आर्थिक रूप से कितना सशक्त है और यहां के व्यापारिक अवसर कितने व्यापक हैं.”
उन्होंने आगे बताया कि सरकार को उम्मीद है कि बाकी क्षेत्रों की नीलामी से भी इसी तरह राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी. अब निगाहें पश्चिमी गुरुग्राम और अन्य शहरी क्षेत्रों की नीलामी पर हैं, जहां से सरकार को और भी अधिक आय होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















