एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा, मनोहर लाल खट्टर बोले- करेंगे कार्रवाई
Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर गोलीबारी हुई, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. CCTV फुटेज में बाइक सवार हमलावर दिखे. विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 56 स्थित घर पर रविवार (17 अगस्त) को फायरिंग हो गई. घटना को लेकर विपक्ष प्रदेश की सैनी सरकार पर हमलावर है. वहीं सरकार मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रही है.
'कानून व्यवस्था चुकी है बिल्कुल चौपट'
करनाल पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एल्विश यादव के घर के बाहुर हुई फायरिंग पर कहा कि हरियाणा के अंदर कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है. ये हम नहीं कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हरियाणा नहीं, ये हरियाणा फिरौती प्रदेश बन गया है. देश में अपराध में हरियाणा नंबर वन बन चुका है. यह गृह मंत्रालय के क्राइम वीरों के आंकड़े बता रहे हैं.
'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि किसी व्यक्ति के बारे में इसलिए टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, क्योंकि आपको एल्विश के बारे में सब चीजें मालूम है, लेकिन गोलियां क्यों चली हैं, इस बारे में हमारी पुलिस पूरी छानबीन करेगी, जांच करेगी, और कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'जिसका जो दायित्व होता है वो काम करता है'
वहीं भिवानी के अंदर महिला अध्यापिका की हत्या के मामले पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस को जो एक्शन लेना चाहिए था वो लिया है और जो एक्शन सरकार को लेना चाहिए था वो लिया है. दोषी पकड़े जाएंगे तो सारी बातें सामने आएंगी, वहीं दीपेंद्र हुड्डा के एक बयान सामने आया है कि सरकार दिल्ली से चल रही है, इस पर मनोहर लाल ने कहा कि जिसका जो दायित्व होता है वो काम करता है, दिल्ली में पीएम मोदी सरकार चला रहे हैं, हरियाणा में नायब सैनी चला रहे हैं, हम जिस प्रकार का सहयोग करना होता है वो करते हैं.
'अपराधियों को पुलिस प्रशासन का नहीं है डर'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्क बता रही है कि हरियाणा में 80 गैंग खुले आम फिरौती मांग रहे हैं. कहीं विदेशो से कही पर जेलों से अपराधियों को पुलिस प्रशासन का डर नहीं है, उनके दर खुल चुका है. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. क्योंकि पुलिस प्रशासन को पता है डोर कहीं और है. सत्ता की डोर दिल्ली में है.
भिवानी में टीचर की हत्या मामले में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरा प्रदेश आज ये मांग कर रहा है जल्द से जल्द पुलिस इस मामले को ट्रेस करे, जीतने भी अपराधी है उन्हें पकड़ा जाएगा और कठोर से कठोर सजा दी जाए. सरकार का दायित्व है कम से कम दिनों में उन्हें अधिक सजा दिलाई जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















