गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान रोडवेज की बस पलटी, हेड कांस्टेबल की मौत, 20 लोग घायल
Gurugram Bus Accident: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बस पलटने से दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार की मौत हो गई. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए, 2 की हालत गंभीर है.

Bus Accident in Gurugram: गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (Delhi-Jaipur National Highway) पर शनिवार (21 जून) की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यात्रियों से भरी राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार (39) की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं इस दर्दनाक हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.
पुलिस ने बताया- कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी और जैसे ही वह पचगांव चौक के पास पहुंची, अचानक एक अन्य वाहन सामने आ गया. टक्कर से बचने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई. हादसे में घायल बस कंडक्टर और एक 9 वर्षीय बच्ची को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया.
घायलों में कई लोग शामिल
घायलों में रामकिशन, विश्वास, आस्था और अराध्या (9) सहित कई लोग शामिल हैं. डॉक्टरों के अनुसार, अधिकतर को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ की स्थिति चिंताजनक है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है और सभी यात्रियों की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करवाया गया.
जान गंवाने वाले अशोक कुमार हरियाणा के अलवर जिले के मोलावास गांव के रहने वाले थे और दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. उनके भाई ने बताया कि अशोक अपनी बेटी को भी साथ ले जाने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने उसे घर भेज दिया, जिससे उनकी बेटी की जान बच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ितों के परिजनों को सूचना दी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















