हरियाणा निकाय चुनाव के बीच भूपेंद्र हुड्डा पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, 'यह कोई...'
Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की संभावित बदलाव पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा और इस विषय पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी.

Haryana News: हरियाणा निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जब हिसार और करनाल से आधा दर्जन नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. कांग्रेस के कई नेताओं का पार्टी से मोह भंग हो रहा है और वे लगातार BJP का दामन थाम रहे हैं. इसपर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने अब अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कुमारी सैलजा गुरुवार (20 फरवरी) को सिरसा पहुंचीं, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.
सैलजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं, यह उनका निजी निर्णय है. कांग्रेस में हर नेता को सम्मान मिलता है, लेकिन पार्टी छोड़ने के पीछे कुछ और भी कारण हो सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस बार के निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी मेहनत करें.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मंच साझा करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि सभी को सच्चे मन से पार्टी के लिए काम करना चाहिए.
पुरानी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहती- कुमारी सैलजा
दीपक बाबरिया के विषय में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना किया. अब वे पुरानी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहतीं. नए प्रभारी काफी अनुभवी हैं और उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की संभावित बदलाव पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा और इस विषय पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी.
रेखा गुप्ता को सीएम बनाना एक नई पहल- कुमारी सैलजा
रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने उन्हें बधाई दी और कहा कि हरियाणा की बेटी ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनाकर एक नई पहल की है. अब देखना होगा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करने का काम कैसे किया जाता है.
ये भी पढ़ें - हरियाणा निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का एक्शन, 7 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















