ओडिशा में दो दलितों के साथ बर्बरता पर भड़की कांग्रेस, कुमारी सैलजा बोलीं- 'ये बीजेपी सरकार...'
Odisha Dalit Men Assaulted Case: ओडिशा में 2 दलितों की गौ तस्करी के शक में भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले पर कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने BJP सरकार को दलित विरोधी बताया है.

Kumari Selja On Odisha Dalit Men Case: ओडिशा के गंजम जिले में 2 दलित व्यक्तियों के साथ हुई बर्बरता ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है. इन दलित युवकों पर गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उनके सिर जबरन मुंडवा दिए, उन्हें घसीटते हुए घुटनों के बल चलाया और अपमानित किया. पीड़ितों के अनुसार, वे अपनी बेटी की शादी के लिए गाय खरीद कर लौट रहे थे, तभी उन्हें रोका गया और बर्बरता का शिकार बनाया गया. इस घटना पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा की BJP सरकार पर सीधा हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी शासित ओडिशा के गंजाम जिले में दो दलित युवक अपनी बेटी की शादी के लिए गाय खरीदकर लौट रहे थे, तभी उन्हें पशु तस्करी के संदेह में सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया. उनके साथ मारपीट की गई, सिर अर्द्ध-मुण्डित किया गया, घुटनों के बल चलाया गया, घास खिलाई गई और सीवेज जल पिलाया गया."
यह BJP सरकार की दलित विरोधी सोच को दिखाता है- कुमारी सैलजा
उन्होंने इस घटना को केवल कानून व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और मानवीय गरिमा पर सीधा हमला बताया. सैलजा ने कहा कि यह संविधान द्वारा दिए गए समानता के अधिकारों का उल्लंघन है.
उन्होंने सवाल उठाया, "BJP शासित ओडिशा में यदि दलित समाज के नागरिकों को इस प्रकार अमानवीयता का सामना करना पड़ रहा है और शासन तंत्र मौन है, तो यह BJP सरकार की दलित विरोधी सोच को दिखाता है."
भाजपा शासित ओडिशा के गंजाम ज़िले में दो दलित युवक अपनी बेटी की शादी के लिए गाय खरीदकर लौट रहे थे, तभी उन्हें पशु तस्करी के संदेह में सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। उनके साथ मारपीट की गई, सिर अर्द्ध-मुण्डित किया गया, घुटनों के बल चलाया गया, घास खिलाई गई और सीवेज जल पिलाया गया।… pic.twitter.com/ar92Ik6Mbt
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) June 24, 2025
कांग्रेस नेता ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, "हम इस घोर अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा करते हैं और यह माँग करते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले तथा दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाये."
इस मामले में धारकोटे पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर चंद्रिका स्वैन ने कहा, "पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी. पीड़ितों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























