'कांग्रेस को चुनाव चिन्ह बदलकर जलेबी रखना चाहिए', हरियाणा के नतीजों के बाद अनिल विज ने कसा तंज
Anil Vij News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता का फैसला माथे से लगाना चाहिए.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा में जुट गई है. उधर बीजेपी कांग्रेस की चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक ने तंज कसते हुए कांग्रेस को अपना चुनावी निशाना बदलने की सलाह दे डाली है.
अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कहा, "कांग्रेस को अब अपना चुनाव का निशान पंजे से बदलकर जलेबी रख लेना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की चुनाव के दौरान दिलचस्पी चुनाव में कम और जलेबी में ज्यादा थी. राहुल गांधी जलेबी का महिमामंडन करके चले और हरियाणा के लोगों की जलेबी बना दी."
'जनता ने निकाल दिए कांग्रेस के फैक्ट्स'
इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के सारे फैक्ट निकाल दिए और अब डिफैक्ट निकल रहे हैं."
'सिर माथे से लगाना चाहिए जनता का फैसला'
अनिल विज ने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, "हरियाणा में मिली हार के बाद अब कांग्रेस के नेताओं की पोल और खुल गई. हमें इनकी हकीकत पता है. जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं होती है और अब जनता का फैसला कांग्रेस को माथे से लगा लेना चाहिए."
'जीत का था पूरा विश्वास'
चुनाव के नतीजों पर गदगद होते हुए विज ने कहा कि हमें तो पहले दिन से भरोसा था, इसलिए हम कह रहे थे कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. हमें हमारी जीत पर पूरा विश्वास था.
बता दें कि चुनाव के दौरान एक रैली में राहुल गांधी ने हरियाणा की जलेबी की जमकर तारीफ की थी. साथ ही इसको लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा था. गौरतलब है हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर सभी को हैरान कर दिया. जबकि कांग्रेस सूबे में महज 37 सीटें ही जीत पाई.
ये भी पढ़ें
15 अक्टूबर को सैनी सरकार का शपथ ग्रहण, PM मोदी-BJP शासित राज्यों के CM होंगे शामिल