अनंत अंबानी की पदयात्रा में शामिल हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, दिया ये खास संदेश
Anant Ambani Padyatra: अनंत अंबानी की ये यात्रा 10 अप्रैल को खत्म होगी. अनंत हर दिन 10 से 12 किमी की पदयात्रा करते हैं. उनकी इस पदयात्रा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए.

Pandit Dhirendra Shastri In Anant Ambani Padyatra: दुनियाभर में मशहूर देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों पद यात्रा पर हैं. अनंत जामनगर से द्वारका तक 110 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार (3 अप्रैल) को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी इस पदयात्रा में शामिल हुए.
दरअसल, गुरुवार (3 अप्रैल) को अनंत अंबानी की पदयात्रा का आठवां दिन था. इस दौरान पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री ने कई किलोमीटर तक अनंत अंबानी के साथ यात्रा की. यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं इस यात्रा से यही मैसेज देना चाहता हूं कि इंसान चाहे कितना भी बड़ा हो जाए उसे जमीन से ही जुड़े रहना चाहिए.
View this post on Instagram
'अनंत अंबानी विश्वास से भरपूर'
अनंत अंबानी के लिए बागेश्वर बाबा ने कहा, "अनंत अंबानी की पदयात्रा में शक्ति भी है और भक्ति भी. अनंत सच्चे मन से द्वारका के दरबार में सिर झुकाने जा रहे हैं. उनका विश्वास देखने लायक है. मैं भी उनकी इस पदयात्रा में शामिल हुआ हूं. भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद अनंत अंबानी के साथ है."
हर दिन इतने किलोमीटर करते हैं यात्रा
अनंत अंबानी की ये यात्रा 10 अप्रैल को खत्म होगी. अनंत हर दिन 10 से 12 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं. खास बात ये है कि वे अपनी पदयात्रा रात में ही करते हैं ताकि इससे राह चलने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े.
द्वारकाधीश के आशीर्वाद के साथ मनाएंगे जन्मदिन
बता दें कि 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है और ऐसे में इसी दिन वे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेंगे और अपना जन्मदिन मनाएंगे. उनकी ये यात्रा कुल 110 किलोमीटर की रहेगी.
Source: IOCL






















