Gujarat Crime: बच्चों और पत्नी के सामने पत्रकार की कर दी हत्या, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला
Gujarat News: गुजरात में एक हैरान कर देने वाली हत्या का मामला सामने आया है.अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों से मिलने जा रहे एक पत्रकार की पीठ पर चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई है.
Gujarat Crime: सूरत में एक पत्रकार जुनेद खान पठान की हत्या कर दी गई है और उस वक़्त उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी 3 बेटियां मौजूद थी. चार लोगों ने पहले जुनेद खान पठान की मोटरसाइकिल में अपनी कार से टक्कर मारी और फिर उन्हें चाकू मार दिया.
पहले मोटरसाइकिल से टक्कर मारी फिर हत्या की
पत्रकार जुनेद खान पठान एक स्थानीय साप्ताहिक पत्रकार थे. पठान अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ शाहपुर वाड में रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे और जिलानी पुल को पार कर रहे थे, तभी एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद पूरा परिवार सड़क पर गिर गया. इससे पहले पठान परिवार उठता चार लोग कार से उतरे और पठान की पीठ में वार कर दिया. पठान को पास के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
निजी दुश्मनी के चलते की गयी हत्या
इस हत्या की सूचना रांदर पुलिस को दी गई. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि पठान की हत्या निजी दुश्मनी के चलते की गई थी. परिजनों ने हमें चार संदिग्धों के नाम बताए हैं. इसी के तहत जांच शुरू कर दी गई है. एसपी शरद सिंघल ने संवाददाताओं से कहा कि शहर में हत्यारों में कमी आई है, हालांकि सोशल मीडिया उपयोगकर्ता स्पाइक का आरोप लगा रहे हैं. जनवरी 2021 में 12 हत्या मामलों की तुलना में जनवरी 2022 में, सूरत शहर में केवल दो हत्या के मामले दर्ज किए गए थे. फरवरी में, छह हत्या के अपराध दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















