Visavadar Kadi By-Election Result Live: विसावदर में AAP और कडी में BJP की जीत, जानें गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस का हाल?
Gujarat Visavadar Kadi By-Election Result Live: गुजरात विसावदर सीट पर आप के गोपाल इटालिया और कडी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने जीत हासिल की है. 22 राउंड की काउंटिंग के बाद फाइनल नतीजे आ गए हैं.
LIVE

Background
Gujarat Bypolls Results 2025 Live Updates: गुजरात की दो विधानसभा सीटें विसावदर और कडी पर उपचुनाव के मतदान 19 जून को संपन्न हुए और आ सोमवार (23 जून) को मतगणना के बाद फाइनल नतीजों का ऐलान हो गया. कडी सीट बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने जीत हासिल की तो वहीं विसावदर पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया जीते. दोनों दलों ने अपनी सीटें रिटेन कर ली हैं.
गुजरात के विसावदर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर शनिवार को हुए पुनर्मतदान में 81.11 प्रतिशत मतदान हुआ. विसावदर और कड़ी सीट पर उपचुनाव हुआ था. एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने विसावदर निर्वाचन क्षेत्र के मलीदा और नव वघानिया मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया. शनिवार सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच मतदान हुआ.
निर्वाचन अधिकारी चिराग हिरवानिया ने बताया, “मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. दोनों मतदान केंद्रों पर 81.11 प्रतिशत मतदान हुआ. इन दोनों गांवों के 921 पंजीकृत मतदाताओं में से 747 ने दिन में मतदान किया.”
विसावदर और कडी सीट पर बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में क्रमश: 56.8 प्रतिशत और 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।मतदान के बाद विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने नव वाघानिया समेत कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और बूथ पर कब्जा किये जाने की शिकायत की थी.
जूनागढ़ के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल राणावसिया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए बताया था कि मतदान के दौरान ‘व्यवधान’ के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, न कि फर्जी मतदान या बूथ पर कब्जा करने के कारण जैसा कि ‘आप’ ने आरोप लगाया है.
‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से विसावदर सीट खाली थी. विसावदर सीट पर भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और ‘आप’ के गोपाल इटालिया के बीच मुकाबला है.
Visavadar Bypoll Results Live: 'गुजरात का शेर गोपाल इटालिया'- मनीष सिसोदिया
विसावदर में आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया के जीत की खुशी मनीष सिसोदिया भी मना रहे हैं. उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, "गुजरात में ज़बरदस्त जीत! गुजरात का शेर गोपाल इटालिया अब विधानसभा में दहाड़ेगा. यह जीत हर उस कार्यकर्ता की है जिसने दिन-रात एक किया. आम आदमी पार्टी के हर सिपाही का आभार और दिल से बधाई. बधाई टीम गुजरात.
Kadi Bypoll Results Live: कडी में बीजेपी की बड़ी जीत
कडी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने बंपर जीत हासिल की है. सभी 22 राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार को कुल 99742 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के रमेश चावड़ा ने 60290 वोट हासिल किए हैं. दोनों में जीत हार का अंतर 39452 वोटों का रहा.
Source: IOCL























