Gujarat: इस नगरपालिका चुनाव में नहीं खुला BJP का खाता, AAP ने चौंकाया, जानें कांग्रेस का हाल
Gujarat Nagar Nikay Chunav Result 2025: रविवार को गुजरात में महानगरपालिका, नगर पालिकाओं और तालुका पंचायतों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं.

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. मंगलवार (18 फरवरी) को सुबह नौ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों में रविवार को चुनाव कराए गए थे. इन चुनाव के नतीजों में बीजेपी की बंपर जीत हुई है लेकिन सलाया नगरपालिका चुनाव के नतीजों ने चौंका दिया.
सलाया नगरपालिका चुनाव के नतीजे
एबीपी अस्मिता के मुताबिक, सलाया नगरपालिका में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला. यहां की कुल 28 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 13 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर कब्जा जमाया है.
इस बीच आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि पार्टी ने इस बार गुजरात में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. पार्टी ने पहली बार स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ा. दो नगर निगम में हम तकरीबन विपक्ष की भूमिका में आ चुके हैं जो पहले कभी नहीं था. सलाया नगर पालिका में तो टाई हो गया है...आने वाले चुनाव हम मजबूती से लड़ेंगे."
द्वारका में बीजेपी की बंपर जीत
द्वारका में बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर जीत हासिल की है. द्वारका के अलावे जाफराबाद नगर निगम की सभी सीटों पर भी बीजेपी ने कब्जा जमाया है. बीजेपी विधायक हीराभाई सोलंकी ने मतदाताओं का आभार जताया.
बता दें कि गुजरात में रविवार (16 फरवरी) को महानगरपालिका, नगर पालिकाओं और तालुका पंचायतों में वोटिंग कराई गई. इस चुनाव में कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान में उतरे. वडनगर नगर पालिका के 7 वार्डों में से 7 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए. इस चुनाव के लिए 127 मतदान केंद्र और 68 मतदान स्थल बनाए गए थे.
गुजरात सरकार द्वारा पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में साल 2023 में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत कोटा घोषित किए जाने के बाद पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव कराए गए थे. एसईसी ने बताया कि कुल 213 सीट पर उम्मीदवार ‘निर्विरोध’ चुनाव जीत गए क्योंकि प्रत्येक सीट के लिए केवल एक उम्मीदवार मैदान में रह गया जबकि अन्य सभी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















