अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश का पहला वीडियो, देखकर कांप जाएगी रूह
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है. लंदन के लिए रवाना हो रहा विमान एयरपोर्ट के पास ही हादसे का शिकार हो गया. इसमें 242 यात्री सवार थे.

Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा हुआ. यहां बॉन्ड्री से टकराकर एयर इंडिया का पैसेंजर विमान AI 171 क्रैश हो गया. इसमें 242 सवार थे. इनमें 10 क्रू मेंबर्स हैं. विमान में दो बच्चे भी सवार थे. सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है. दावा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी सवार थे.
इस हादसे में कई घरों को भी नुकसान हुआ है. जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें विमान धू-धू कर जल रहा है. लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. विमान का व्हिल देखा जा सकता है. विंग के दमकल की गाड़ियां खड़ी है और आग बुझाया जा रहा है. अफरातफरी का माहौल है.
यह विमान अस्पताल सिविल अस्पताल पर क्रैश हुआ. इसमें 15 डॉक्टर्स भी घायल हैं. फिलहाल अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को स्थगित किया गया है.
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ इस हादसे से हर कोई सदमे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बात की.
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि एयर इंडिया अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लिया है. अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही 108 सहित सभी एम्बुलेंस को प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने को कहा है. त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और लोगों की जान बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पतालों और हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. पीएमओ स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, बिंदुवार अपडेट प्राप्त कर रहा है और आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन कर रहा है. गृह मंत्री अमित शाह संपर्क में हैं, स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























